आज 5 अप्रैल 2024 को आरबीआई ने पहले मौद्रिक नीति वित्त वर्ष 2024-25 की मीटिंग रखी जिसमें उन्होंने कई बड़े फैसले लिए हैं।
कुछ फैसला आम जनता को काफी राहत दे सकते हैं जिसमें एक फैसला यूपीआई द्वारा कैश डिपॉजिट करने का है।
UPI Cash Deposit Facility करने की RBI के बड़े ऐलान पर विस्तार से चर्चा करें!
जल्दी बैंक जाने का झंझट होगा खत्म, UPI के जरिए ही कर सकेंगे Cash Deposit
भारतीय रिजर्व बैंक की वित्त वर्ष 2024-25 की पहली मौद्रिक नीति मीटिंग 5 अप्रैल 2024 को आयोजित की गई जिसमें आरबीआई द्वारा कई बड़े फैसले लिए गए और एक फैसला तो आम जनता की एक बड़ी परेशानी को हल करेगा।
दरअसल टेक्नोलॉजी के जमाने में आरबीआई अपनी एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाना चाहता है इसीलिए आरबीआई ने पहले मौद्रिक नीति में कई बड़े फैसले लिए जिसमें से एक यूपीआई द्वारा कैश डिपॉज़िट करने की सुविधा का ऐलान किया गया है।
आमतौर पर ग्राहकों को बैंक अकाउंट में पैसे जमा करने के लिए बैंक की शाखा पर विजीट करना होता था लेकिन अब आरबीआई ने इस काम के लिए भी यूपीआई की मदद ली है जिसमें अब जल्द ही आरबीआई की ओर से एक ऐसी मशीन जारी की जाएगी जिससे ग्राहक खुद ही UPI Cash Deposit Facility का इस्तेमाल करके कैश को डिस्पोजिट कर पाएगा जिससे उसकी बैंक जाने की समस्या खत्म हो जाएगी।
एटीएम कार्ड की नहीं होगी जरूरत!
RBI ने आम ग्राहकों के लिए UPI Cash Deposit Facility चालू करने के साथ ही आम नागरिकों की कई परेशानियों को दूर कर दिया है क्योंकि कई बार ग्राहकों को इमरजेंसी में कैश डिपॉजिट करने की सख्त जरूरत होती है लेकिन इमरजेंसी के वक्त ना एटीएम जाने का समय होता है और ना ही बैंक शाखा तक जाने का समय तो ऐसे में यूपीआई के यूपीआई कैश डिपॉजिट की सुविधा इमरजेंसी ग्राहकों के लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकती है।
वही इस फैसिलिटी के आने से अगर किसी के पास एटीएम कार्ड नहीं है तो वह एटीएम कार्ड के बिना भी कैश डिपॉजिट कर सकता है जिसके साथ ही हर समय ग्राहक को अपने साथ एटीएम कार्ड रखने की कोई भी जरूरत नहीं होगी क्योंकि वह यूपीआई कैश डिपॉजिट फैसिलिटी के माध्यम से कैश डिपॉजिट करके अपने सारे वित्तीय संबंध कामों को पूरा कर सकेगा।
आरबीआई यूपीआई कैश डिपॉजिट फैसिलिटी कैसे करेगी काम?
आरबीआई की यूपीआई कैश डिपॉजिट फैसिलिटी सुनने में तो काफी फायदेमंद लग रही है लेकिन यह कैसे काम करेगी? यह भी जानना जरूरी है तो हम आपको बता देते हैं कि आरबीआई द्वारा एटीएम में कैश डिपॉजिट के लिए यूपीआई की एक मशीन स्थापित की जाएगी जिसमें ग्राहकों को कैश डिपॉजिट करने के लिए डेबिट कार्ड की जरूरत नहीं होगी लेकिन थर्ड पार्टी का मोबाइल एप डाउनलोड करना जरूरी होगा क्योंकि थर्ड पार्टी के पेमेंट एप के माध्यम से ही ग्राहक एटीएम पर लगी यूपीआई कैश डिपॉजिट मशीन का इस्तेमाल करके कैश को डिपॉजिट कर पाएंगे।