कई लोग प्रॉपर्टी से ही बिजनेस करना चाहते हैं लेकिन वह घर नहीं खरीदना चाहते हैं क्योंकि कई लोगों के पास इतनी जमा पूंजी नहीं होती है कि वह जमीन से जुड़ा पूरा घर खरीद सके।
ऐसे में व्यक्ति प्रॉपर्टी से कमाने के लिए रेंट पर ही घर लेकर कई तरीके से काम चला सकते हैं।
लीज पर घर खरीद कर रेंटल इनकम से काम आए तगड़ा मुनाफा
वर्तमान समय में हर कोई एक एक्स्ट्रा इनकम कमाना चाहता है और वह भी ऐसी इनकम जो उन्हें सालों साल तक फिक्स्ड अमाउंट के रूप में ज्यादा से ज्यादा मुनाफा दे सके। आजकल लोग ज्यादातर प्रॉपर्टी खरीद कर उसे पैसा कमाने की सोचते हैं लेकिन हर कोई प्रॉपर्टी से पैसा कमाने के लिए योग्य नहीं होता है क्योंकि हर किसी का बजट इतना नहीं होता है कि वह जमीन से जुड़ा घर खरीद कर फिर उस पर Rental Business शुरू कर सके।
हालांकि प्रॉपर्टी नियम में एक नियम ऐसा भी है जिसमें व्यक्ति अपने बजट के आधार पर घर को मकान मालिक से लीज नियम के आधार पर खरीद सकता है जिससे वह 10 से 12 साल के लिए उसे घर को लीज नियम के आधार पर एक उचित कीमत मकान मालिक को प्रदान करके उसे खरीद सकता है जिसके बाद वह उसे मकान पर 10 से 12 साल के लिए Rental Business को शुरू कर सकता है।
अपार्टमेंट और फ्लैट को लीज पर लेकर शुरू कर सकते हैं रेंटल बिजनेस
रेंटल बिजनेस शहरी स्तर पर तेजी से ग्रो कर रहा है क्योंकि युवा पीढ़ी अपने करियर के लिए, पढ़ाई के लिए और फिर नौकरी के लिए एक शहर से दूसरे शहर में शिफ्ट करती रहती है और ऐसे में वह लिविंग के लिए एक अच्छा फ्लैट सुविधाओं से पूर्ण ढूंढते रहते हैं।
अगर कोई व्यक्ति एक पूरे अपार्टमेंट या फ्लैट को उसे मकान के वास्तविक मालिक से लीज पर यानी की 10 से 12 साल के लिए कानूनी तौर पर ले लेता है तो वह उसे पर रेंटल बिजनेस शुरू करके उसे किराए पर दे सकता है जिससे वह एक सीमित समय तक तगड़ा मुनाफा कमा सकता है।
पीजी से शुरू हो सकता है रेंटल बिजनेस
आजकल कई लड़कियां ऐसी होती है जो दूसरे शहर से पढ़ाई करने आती है और ऐसे में उन्हें एक अच्छा पीजी चाहिए होता है जिसमें वह अपने रूम पार्टनर के साथ एक बेहतरीन सुरक्षित दैनिक सुख-सुविधाओं जैसे राशन,बिजली,पानी और अन्य सुविधाओं के साथ शांति से रह सके।
अगर आप लीज पर मकान खरीद लेते हैं तो आप उसे पर एक पीजी शुरू कर सकते हैं जिसमें लड़का और लड़कियां दोनों ही रह सकते हैं जो कि किसी दूसरे शहर से बाहर नौकरी करने या पढ़ाई करने आए हैं। दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरु जैसे बड़े शहरों में पीजी के तौर पर तेजी से चल रहा है।
रेंटल बिजनेस से कितनी हो सकती है कमाई?
अगर आप किसी फ्लैट या अपार्टमेंट को लीज पर मकान मालिक से खरीद लेते हैं तो आप उसे पर रेंटल बिजनेस शुरू करके महीने का कम से कम ₹40000 से लेकर ₹50000 तक कमा सकते हैं। हालांकि यह स्थान पर भी डिपेंड करता है क्योंकि किसी सीमित और छोटे शहर का किराया कम ही होता है।