बिना ATM जाए घर बैठे जाने अपने बैंक अकाउंट का बैलेंस

check-bank-balance-by-missed-call

क्या आपको भी अपना बैंक अकाउंट का बैलेंस पता करने के लिए  बार बार एटीएम की लम्बी लम्बी लाइनों में लगना पड़ता है !

आज हम यहाँ देखगे की कैसे हम घर बैठे या आप कहीं से भी अपने बैंक का बैलेंस पता कर सकते है !

दोस्तों! आज कल सभी के पास किसी न किसी बैंक का अकाउंट है जिसमे वो अपना पैसा जमा रखता है ! चाहे वो बैंक सरकारी हो या प्राइवेट ! हर इंसान को समय समय पर अपना बैंक का बैलेंस पता करने की उत्सुकता होती है!

जिन लोगो के पास इन्टनेट बैंकिंग की सुविधा होती है वो सीधा ही इन्टरनेट से अपने अकाउंट का सेविंग बैलेंस पता कर लेते है! या फिर जिन लोगो के पास अपने बैंक का मोबाइल एप्लीकेशन (app) होता है वो सीधा ही उसे खोल के देख लेते है !

अगर आपके पास ना तो इन्टरनेट बैंकिंग है और ना ही मोबाइल एप्लीकेशन है जिससे आप अपना बैंक अकाउंट बैलेंस पता नहीं कर सकते तो आपके पास एटीएम (ATM) जाकर या फिर बैंक जाकर पासबुक के जरिये अपने पैसे चेक करने के इलावा कोई दूसरा वकिल्प नहीं बचता!

कैसा हो की अगर आप घर बैठे या फिर कहीं से भी अपना बैंक बैलेंस पता कर सके तो आपको कितनी सुविधा हो! जी हाँ ! आप अब कहीं से भी अपना अकाउंट का बैंक बैलेंस पता कर सकते है और भी निशुल्क! बिना कोई पैसा दिए!

तो आइये देखे की कैसे आप इस सुविधा का लाभ उठा सकते है !


अपने अकाउंट का बैंक बैलेंस पता करने के लिए आपको बस अपने मोबाइल की आवशकता होगी और उस मोबाइल में जो नंबर है वो नंबर आपके बैंक अकाउंट के साथ लिंक होना चाहिए  और वो नंबर चालु होना चाहिए ! बस इस सुविधा का लाभ लेने के लिए इतनी ही आवश्कता है !

इंडिया का हर बैंक चाहे वो सरकारी है या प्राइवेट ! हर बैंक ने अपने ग्राहकों की सुविधा को ध्यान मई रखते हुए एक बहुत अच्छी सुविधा दी है उसमे ग्राहक अपने मोबाइल फ़ोन से अपने बैंक अकाउंट का बैलेंस पता कर सकते है और वो भी बिलकुल फ्री में!

इसके लिए ग्राहकों को बैंक द्वारा दिए नंबर पर मिस्ड कॉल देनी होगी ! मिस्ड कॉल देते ही कुछ ही सेकंड् मई आपको अपने मोबाइल नंबर पर 1 SMS आएगा जिसमे आपके बैंक के अकाउंट का बैलेंस लिखा होगा और साथ ही पिछली 5 लेन-देन का हिस्साब भी होगा!

इस सुविधा का नाम है – check bank balance missed call number

तो चलिए देखते है की किस किस बैंक का कोन सा नंबर है आप अपने बैंक का नंबर देख के अपने मोबाइल से सीधा डायल कर सकते है!

निचे हमने कुछ बैंको के नाम के साथ नंबर भी लिखे है अगर आपका भी बैंक इनमे से है तो आप भी इन नंबरों पर मिस कॉल करके अपना बैंक बैलेंस पता लगा सकते है!

SBI missed call balance check number09223766666
PNB missed call Balance check number18001802223/0120-2303090
canara bank missed call balance check09015734734 
Indian overseas bank missed call balance check9210622122 
bank of maharashtra missed call balance check no
9222281818
bank of baroda missed call balance check number8468001111
bank of India missed call balance check number9266135135
bank of India missed call balance check number8108781085 / 1800 4250 0000
uco bank missed call balance check no18002740123
Union Bank of India missed call balance check number09223008586
Punjab and Sindh Bank  missed call balance check number7039035156
Allahabad Bank missed call balance check number09223150150
Syndicate Bank missed call balance check number9210332255
Axis Bank missed call balance check number18004195959
HDFC Bank missed call balance check number18002703333
Central Bank of India balance check missed call number9555244442
Oriental bank of Commerce missed call balance check number08067205757
Corporation Bank missed call balance check number09268892688 
ICICI Bank missed call balance check number9215676766 
DBS Bank missed call balance check number18002094555
Dena Bank missed call balance check number09289356677 
Vijaya Bank missed call balance check number09243210480 

You may also like:

Asset और Liability क्या है? आइये आसान भाषा मे समझते है!
मोबाइल से जुड़े इस बिजनेस से करें तगड़ी कमाई, लागत है बेहद ही कम!
IPO ने दिया निवेशकों को बहुत बड़ा तोहफा पहले ही दिन कर दी तगड़ी कमाई शेयर पहुंचा ₹800 पर
स्मार्ट निवेशकों के इन 3 तरीकों में से यह तरीका आ सकता है आपके बेहद काम!
इनकम टैक्स पर पाना चाहते हैं बेहतर रिटर्न तो अप्रैल 2024 से ही शुरू कर दे निवेश!
गर्मियों में एसी का नहीं है बजट? घर ले आए Orient Cloud 3 फैन!
गर्मियों के मौसम में शुरू करेंगे कम लागत का तगड़ा मुनाफे वाला बिजनेस!
इन बैंकों के Fixed Deposit पर मिलता है 9% से ज्यादा तक का ब्याज दर, जानिए कौन सा है सबसे अच्छा! 
Income Tax Cash Policy - कैश के द्वारा होता है हर पेमेंट का भुगतान तो हो जाइए सतर्क!
क्या आपने निवेश किया है SBI की 7.60% ब्याज वाली स्कीम में!

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top