क्या आपको भी अपना बैंक अकाउंट का बैलेंस पता करने के लिए बार बार एटीएम की लम्बी लम्बी लाइनों में लगना पड़ता है !
आज हम यहाँ देखगे की कैसे हम घर बैठे या आप कहीं से भी अपने बैंक का बैलेंस पता कर सकते है !
दोस्तों! आज कल सभी के पास किसी न किसी बैंक का अकाउंट है जिसमे वो अपना पैसा जमा रखता है ! चाहे वो बैंक सरकारी हो या प्राइवेट ! हर इंसान को समय समय पर अपना बैंक का बैलेंस पता करने की उत्सुकता होती है!
जिन लोगो के पास इन्टनेट बैंकिंग की सुविधा होती है वो सीधा ही इन्टरनेट से अपने अकाउंट का सेविंग बैलेंस पता कर लेते है! या फिर जिन लोगो के पास अपने बैंक का मोबाइल एप्लीकेशन (app) होता है वो सीधा ही उसे खोल के देख लेते है !
अगर आपके पास ना तो इन्टरनेट बैंकिंग है और ना ही मोबाइल एप्लीकेशन है जिससे आप अपना बैंक अकाउंट बैलेंस पता नहीं कर सकते तो आपके पास एटीएम (ATM) जाकर या फिर बैंक जाकर पासबुक के जरिये अपने पैसे चेक करने के इलावा कोई दूसरा वकिल्प नहीं बचता!
कैसा हो की अगर आप घर बैठे या फिर कहीं से भी अपना बैंक बैलेंस पता कर सके तो आपको कितनी सुविधा हो! जी हाँ ! आप अब कहीं से भी अपना अकाउंट का बैंक बैलेंस पता कर सकते है और भी निशुल्क! बिना कोई पैसा दिए!
तो आइये देखे की कैसे आप इस सुविधा का लाभ उठा सकते है !
अपने अकाउंट का बैंक बैलेंस पता करने के लिए आपको बस अपने मोबाइल की आवशकता होगी और उस मोबाइल में जो नंबर है वो नंबर आपके बैंक अकाउंट के साथ लिंक होना चाहिए और वो नंबर चालु होना चाहिए ! बस इस सुविधा का लाभ लेने के लिए इतनी ही आवश्कता है !
इंडिया का हर बैंक चाहे वो सरकारी है या प्राइवेट ! हर बैंक ने अपने ग्राहकों की सुविधा को ध्यान मई रखते हुए एक बहुत अच्छी सुविधा दी है उसमे ग्राहक अपने मोबाइल फ़ोन से अपने बैंक अकाउंट का बैलेंस पता कर सकते है और वो भी बिलकुल फ्री में!
इसके लिए ग्राहकों को बैंक द्वारा दिए नंबर पर मिस्ड कॉल देनी होगी ! मिस्ड कॉल देते ही कुछ ही सेकंड् मई आपको अपने मोबाइल नंबर पर 1 SMS आएगा जिसमे आपके बैंक के अकाउंट का बैलेंस लिखा होगा और साथ ही पिछली 5 लेन-देन का हिस्साब भी होगा!
इस सुविधा का नाम है – check bank balance missed call number
तो चलिए देखते है की किस किस बैंक का कोन सा नंबर है आप अपने बैंक का नंबर देख के अपने मोबाइल से सीधा डायल कर सकते है!
निचे हमने कुछ बैंको के नाम के साथ नंबर भी लिखे है अगर आपका भी बैंक इनमे से है तो आप भी इन नंबरों पर मिस कॉल करके अपना बैंक बैलेंस पता लगा सकते है!
SBI missed call balance check number | 09223766666 |
PNB missed call Balance check number | 18001802223/0120-2303090 |
canara bank missed call balance check | 09015734734 |
Indian overseas bank missed call balance check | 9210622122 |
bank of maharashtra missed call balance check no | 9222281818 |
bank of baroda missed call balance check number | 8468001111 |
bank of India missed call balance check number | 9266135135 |
bank of India missed call balance check number | 8108781085 / 1800 4250 0000 |
uco bank missed call balance check no | 18002740123 |
Union Bank of India missed call balance check number | 09223008586 |
Punjab and Sindh Bank missed call balance check number | 7039035156 |
Allahabad Bank missed call balance check number | 09223150150 |
Syndicate Bank missed call balance check number | 9210332255 |
Axis Bank missed call balance check number | 18004195959 |
HDFC Bank missed call balance check number | 18002703333 |
Central Bank of India balance check missed call number | 9555244442 |
Oriental bank of Commerce missed call balance check number | 08067205757 |
Corporation Bank missed call balance check number | 09268892688 |
ICICI Bank missed call balance check number | 9215676766 |
DBS Bank missed call balance check number | 18002094555 |
Dena Bank missed call balance check number | 09289356677 |
Vijaya Bank missed call balance check number | 09243210480 |