बढ़ती हुई महंगाई ने स्वास्थ्य क्षेत्र को भी नहीं छोड़ा है जिसके चलते अब इलाज करना भी सबसे ज्यादा महंगा पड़ गया है इसलिए पिछले कुछ वर्षों में हेल्थ इंश्योरेंस लेने वालों की संख्या में भी काफी ज्यादा हुआ है।
कई गंभीर स्थितियों में देखा गया है कि इलाज का खर्च मेडिक्लेम की लिमिट से ज्यादा हो जाता है लेकिन मैरिज या परिवार के पास इतनी राशि नहीं होती है कि वह बकाया बिल जमा कर सके तो ऐसे में केनरा बैंक उनकी मदद के लिए आगे आया है।
चली जान लेते हैं कि मेडिक्लेम के बकाया राशि को केनरा बैंक कैसे भुगतान करेगा और यह किस तरह से मरीज के लिए उपयोगी साबित होगी?
हेल्थ सेक्टर में केनरा बैंक में लॉन्च किया अपना खास प्रोडक्ट, मेडिक्लेम लिमिट खत्म होने के बाद बकाया राशि भरने में मरीजों की करेगा मदद!
भारत में कई बैंक ऐसे हैं जो अपने ग्राहकों की बड़ी देखभाल करते हैं जिसके चलते वह अपने ग्राहकों को काफी सारी सुख-सुविधा देना चाहते हैं और इन बैंकों में से एक केनरा बैंक भी है।
केनरा बैंक में स्वास्थ्य के क्षेत्र में अपना एक ऐसा प्रोडक्ट लॉन्च किया है जो कि अस्पताल में इलाज करवाने के दौरान मरीजों की एक बड़ी आर्थिक रूप से सहायता कर सकता है। केनरा बैंक द्वारा लांच हेल्थ प्रोडक्ट ” Canara Heal” के नाम से जाना जा रहा है। दरअसल कई बार ऐसा होता है कि इलाज करने के दौरान व्यक्ति हेल्थ इंश्योरेंस से ही अपना बिल पेमेंट कर रहा होता है लेकिन कई बार अस्पताल का खर्चा मेडिक्लेम लिमिट से भी ऊपर चला जाता है जिसके बाद वह एक आर्थिक संकट में आ जाता है।
केनरा बैंक ने मरीज और उसके परिवार को आर्थिक संकट से बचने के लिए Canara Heal हेल्थ केयर प्रोडक्ट लॉन्च किया है जो मरीज के भर्ती होने के दौरान मेडिक्लेम की लिमिट पूरी होने के बावजूद अस्पताल की बकाया बिल को अपने प्रोडक्ट के तहत भुगतान कर देगा। एक तरह से देखा जाए तो केनरा बैंक ग्राहकों को आर्थिक संकट से बचने के लिए उन्हें लोन प्रदान कर रहा है।
Canara Heal लोन लेने पर इतना देना होगा ब्याज
अगर कोई मरीज अस्पताल में इलाज करने के दौरान इंश्योरेंस प्लान से हॉस्पिटल का बिल भुगतान करता है लेकिन इसके बावजूद उसके पास राशि कम पड़ जाती है तो वह कैनरा हिल लोन ले सकता है जिसके तहत उम्मीदवार को करीब फ्लोटिंग आधार पर 11.55% और फिक्स्ड रेट पर 12.30% की ब्याज दर का भुगतान करना होगा।
वही Canara Heal लोन आवेदन करने के लिए आपको केनरा बैंक की आधिकारिक वेबसाइट (https://canarabank.com/pages/canara-heal) पर जाना होगा। आप केनरा बैंक की नजदीकी शाखा में जाकर भी इस हेल्थ प्रोडक्ट लोन के बारे में जानकारी ले सकते हैं।
केनरा बैंक का यह हेल्थ प्रोडक्ट गरीब परिवारों और अचानक आर्थिक संकट के लिए एक वरदान साबित हो सकता है क्योंकि कई बार इलाज के दौरान बिल मेडिक्लेम या इंश्योरेंस पॉलिसी लिमिट से ज्यादा हो जाता है जिसके तहत उसे चुकाने के लिए इमरजेंसी फंड कई मरीजों के पास मौजूद नहीं होता है।