बिना रिस्क अपने पैसे दोगुना करे सरकार की इस स्कीम से

post-office-kisan-vikas-patra-scheme-KVP

दोस्तों ! आज हम बात करने जा रहे है ऐसी स्कीम के बारे में जिसमे आपका पैसा घर बैठे दोगुना हो जाएगा! हम यहाँ पर कोई ऐसी वैसी धोखेधडी वाली स्कीम की बात नहीं कर रहे बल्कि ये स्कीम सरकार की है!

पैसा आज कल सबसे बड़ी चीज़ है! आज कल हर चीज़ को पैसे से ही खरीदा जा रहा है! इसलिए आज के इंसान चाहता है की उसके पास बहुत सारा पैसा हो ताकि वो अपनी और अपने परिवार की साड़ी इच्छाओं को पूरी कर सके! इसके लिए वो दिन रात मेहनत है और पैसे कमाता है! सस्थ ही वो कुछ न कुछ निवेश के ऐसे रास्ते ढूंढता है जहा उसका पैसा जल्दी से जल्दी बढ़ सके!

आज हम आपको सरकार की एक ऐसी ही स्कीम के बारे में बतायेंगे जिसमे आपका पैसा सुरक्षित तो रहेगा ही बल्कि आपका पैसा डबल भी हो जाएगा! यानिकी अगर आपके पास 1000 रूपए है तो वो 2000 रूपए हो जाएंगे! अगर आपके पास 100000 रूपए है तो वो 200000 हो जाएंगे!

चलिए देखते है की सरकार की ऐसी कौन सी स्कीम है जिसमे आपके पैसे डबल हो जाएंगे वो भी बिना किसी रिस्क के!

हम बात कर रहे है पोस्ट ऑफिस (डाकघर) की स्कीम जिसका नाम है – किसान विकास पत्र 

किसान विकास पत्र (KVP) स्कीम

किसान विकास पत्र को शोर्ट फॉर्म  मे KVP भी कहते है! आइये अब जानते है की ये किसान विकास पत्र क्या चीज़ है !

किसान विकास पत्र सरकार की ऐसी गारंटी वाली स्कीम है जिसमे आपका पैसा कुछ सालो में डबल हो जाता है! ये एक पोस्ट ऑफिस यानि की डाकखाने की सेविंग सर्टिफिकेट स्कीम (बचत योजना ) है! जो की 1998 में पोस्ट ऑफिस ने शुरू की थी! 

इसका मकसद शुरू में लोगो को डाकखाने में निवेश करना और लोगो के पैसे दोगुना करना था ! शुरू में ये योजना बहुत ही लोकप्रिय हुई थी

आज भी ये योजना डाकखाने की लोकप्रिय योजना है !

आइये अब किसान विकास पत्र योजना के लाभ देख लेते है

किसान विकास पत्र (KVP) के लाभ

कम रिस्क – जैसा की हमने बताया की KVP एक सरकारी योजना है तो सरकारी योजना होने के कारण इसका रिस्क बहुत ही कम  है की आपका पैसा डूबेगा या यूँ कहिये की न के बराबर है !

निवेश की अधिकतम सीमा : किसान विकास पत्र में निवेश की कोई सीमा नहीं है ! आप कितना भी पैसा इसमें डाल के इस योजना का लाभ ले सकते है !

गारंटीड रिटर्न्स: किसान विकास पत्र आपको एक गारंटीड रिटर्न्स देता है ! ये बाज़ार की दूसरी स्कीम जैसा नहीं जिसमे आपको कुछ भी और कोई भी रिटर्न्स मिलती है ! इसमें आपको सरकार की गारंटी मिलती है की आपको कुछ सालो बाद इतने पैसे मिलेंगे ही मिलंगे! इस कारण से ये स्कीम बहुत ही विश्वशनीय हो जाती है!

आइये अब हम किसान विकास पत्र के बारे में कुछ जानकारी देखते है ! अगर आप किसान विकास पत्र में कुछ नहीं जानते तो आज हम आपको इसके बारे में जानकरी देंगे !

किसान विकास पत्र कहा से मिलता है!

किसान विकास पत्र आप किसी भी पोस्ट ऑफिस से ले सकते है!

किसान विकास पत्र मे कैसे निवेश करे!

किसान विकास पत्र में निवेश करने के लिए आपको नजदीकी या किसी भी डाकखाने में जाकर आप निवेश कर सकते है! किसान विकास पत्र का एक फॉर्म भरना होता है ! जो की आपको डाकखाने से ही मिल जाता है !

किसान विकास पत्र मे निवेश की सीमा कितनी है?

किसान विकास पत्र में निवेश करने की कम से कम राशि 1000 रूपए है और आप अधिक से अधिक कितना भी निवेश कर सकते है उसकी कोई लिमिट नहीं है!

किसान विकास पत्र में कितना ब्याज मिलता है!

किसान विकास पत्र मई मिलने वाला ब्याज सरकार द्वारा हर 3 महीने में बदला जाता है! ज्यादातर बार सरकार इसका ब्याज पिछली बार वाला ही रखती है ! अभी फिलहाल इसका ब्याज 7.5% सालाना चल रहा है !

किसान विकास पत्र के लिए कौन कौन से दस्तावेज चाहिए? 

किसान विकास पत्र लेने के लिए आपको अपना खाता पोस्ट ऑफिस यानि डाकखाने मई खुलवाना होगा! अगर दस्तावेजो की बात करें तो आपका आधार कार्ड और PAN कार्ड चाहिए होता है!

किसान विकास पत्र कौन कौन ले सकता है ?

किसान विकास पत्र निम्न लोग ले सकते है

  • एक अकेला इंसान
  • आप जॉइंट में भी ले सकते हो.जॉइंट से मतलब है पति-पत्नी का जॉइंट 
  • अगर किसी माइनर (जिसकी उम्र 18 साल से कम है) उसका गार्डियन (जो उसकी  कर रहा होता है ) भी ले सकता है!
  • एक माइनर जीकी उम्र 10 साल से ज्यादा है वो भी अपने नाम से किसान विकास पत्र ले सकता है! 

किसान विकास पत्र में कब पैसा मिलता है ?

किसान विकास पत्र(KVP) में पैसे इसकी अवधि पूरी होने पर ही मिलते है!

अगर आप किसान विकास पत्र का  पैसा अवधि से पहले निकलवाना चाहते है तो निम्न परिस्थिति में आप निकाल सकते है!

  • अगर किसान विकास पत्र के खाताधारक की मृत्यु हो जाती है !
  • कोर्ट के निर्देश से !
  • किसान विकास पत्र के 2 साल 6 महीने होने के बाद!

किसान विकास पत्र में कितनी देर में पैसे दोगुना हो जाते है?

किसान विकास पत्र में पैसे लगभग 10 साल में डबल हो जाते है ! अगर आज की बात करे तो अभी मार्च 2024 में अगर आप निवेश करते है तो आपका पैसा 115 महीने मई डबल हो जाएगा यानिकी लगभग 9 साल 7 महीने में !

क्या किसान विकास पत्र को ट्रान्सफर कीया जा सकता है?

किसान विकास पत्र को ट्रान्सफर यानिकी एक व्यक्ति से दुसरे व्यक्ति को निम्न स्तिथि में दिया जा सकता है 

  • अगर किसान विकास पत्र वाले व्यक्ति की मृत्यु हो गयी हो!
  • कोर्ट या न्यायालय के आदेश से!

तो यहाँ हमने देखा की कैसे हम अपने पैसे पोस्ट ऑफिस की किसान विकास पत्र योजना से दोगुना कर सकते है!

You may also like:

अपने बैंक खातों की सुरक्षा करने के लिए इन चार बातों का रखें ख्याल, वरना हो सकता है ऑनलाइन फ्रॉड!
Income Tax Cash Policy - कैश के द्वारा होता है हर पेमेंट का भुगतान तो हो जाइए सतर्क!
इनकम टैक्स पर पाना चाहते हैं बेहतर रिटर्न तो अप्रैल 2024 से ही शुरू कर दे निवेश!
IPO ने दिया निवेशकों को बहुत बड़ा तोहफा पहले ही दिन कर दी तगड़ी कमाई शेयर पहुंचा ₹800 पर
Money saving tips - इस सेटिंग पर चलाएं अपना एयर कंडीशनर बिजली बिल होगा आधा!
TCS के ऑफ साइट कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर वेतन में हो सकती हैं 7 से 8% की बढ़ोतरी जाने क्या है न्यू...
होली से पहले ही यह सरकारी कंपनी अपने निवेशकों के लिए दे रही है तोहफा मिलने जा रहा है डिविडेंड।
PPF अकाउंट के बारे मे सारी जानकारी
क्या आपके पास पड़ी है खाली जमीन और घर की छत? तो डेढ़ लाख रुपए प्रति महीना कमाने के लिए हो जाइए तैयार...
Mutual Fund SIP में निवेश करने से पहले ध्यान दीजिए इन 4 बातों पर, मुनाफा होगा ज्यादा!

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top