GlowRoad App क्या है? ये कैसे काम करता है? और आप कैसे इसमें घर बैठे हज़ारो रूपए कमा सकते है? ये सारे सवालों के जवाब हम इस पोस्ट मे पढेगे! तो दोस्तों इस पोस्ट को पूरा पढ़िए और GlowRoad App के बारे मे सारी जानकारी प्राप्त कीजिये!
आजकल घर से काम करने का ट्रेंड बढता जा रहा है! लोगो को घर से काम करने मे comfortable महसूस होने लगा है!
इसलिए बहुत सारी कंपनी ऐसे तरीके निकाल रहे है ताकि लोग घर बैठे ही उनके लिए काम कर सके इससे क्या होता है की कंपनी का काम भी हो जाता है और घर बैठ के लोगो को काम करने की सहुलिअत भी लगती है !
आज हम ऐसी ही एक ऐप (App) या प्लेटफार्म के बारे मे बताने जा रहे है जिससे आप घर बैठे ही महीने के हज़ारो रूपए कमा सकते है!
इस ऐप का नाम है GlowRoad App. अब ये GlowRoad App क्या है? कैसे काम करता है? और आप GlowRoad App से कैसे पैसे कमा सकते है हम विस्तार से बात करेंगे!
GlowRoad App कया है?
GlowRoad App एक reselling मोबाइल ऐप(App) है! Reselling का मतलब है की आप किसी के प्रोडक्ट को sell करके उसमे से मुनाफा (Profit) कमा सकते है!
GlowRoad भी इसी कांसेप्ट (concept) पर काम करता है! GlowRoad मे आप re-selling का कांसेप्ट यूज़ (use) करके आप भी हज़ारो मे कमा सकते है!
तो आइये अब हम देखते है की GlowRoad का re-selling का कंसेप्ट क्या है और कैसे इससे ढेर सारे पैसे कमाये जा सकते है
GlowRoad App का concept
आइये अब हम GlowRoad को समझते है की ये कैसे काम करता है?
GlowRoad मे बहुत सारे प्रोडक्ट्स (products) होते है अलग –अलग वर्ग (category) के जैसे ब्यूटी प्रोडक्ट्स (beauty products), हेल्थ प्रोडक्ट्स (health products), फैशन प्रोडक्ट्स (fashion products) और भी बहुत सारी categories है!
आप इन्ही categories के products को sell कर सकते है! आप ये online घर बैठे ही सेल कर सकते है तो अगर आप घर बैठे ऑनलाइन पैसे कैसे कमाये को अभी भी ढूंढ रहे है तो ये आपके लिए अच्छा विकल्प हो सकता है!
GlowRoad App मे प्रोडक्ट्स कैसे आयेंगे?
आपके मन मे ये प्रशन आ रहा होगा की ठीक है हम products को बेच देंगे पर हमारे पास प्रोडक्ट्स कहा से आयंगे कैसे आयेंगे और कौन देगा?
आपको घबराने की जरुरत नहीं है और ना ही आपको किसी दुकान पर जाना होगा प्रोडक्ट्स लेने के लिए! GlowRoad App मे ही आपको हज़ारो तरह के प्रोडक्ट्स मिल जाएंगे जिनको आपको re-sell करना होगा और वो भी घर बैठे! कही प्रोडक्ट्स लेने नहीं जाना होगा!
GlowRoad e-Store या Online Shop क्या है ?
आप GlowRoad मे जाकर एक shop यानि दुकान खोल सकते है! ऐसी दुकाने जो internet पर खोली जाती है उन्हें e-store या online store या online shop कहा जाता है!
GlowRoad आपको अपनी घर बैठे ऑनलाइन दुकान या e-store खोलने का मौका देता है!
आपको अपने इ-स्टोर का एक unique URL मिलता है! उदाहण के लिए जैसे amazon.com, flipkart.com जैसे e-store है वैसे ही आपको भी एक unique URL मिलेगा! जिसको आप दुनिया के किसी भी कोने से खोल सकते है
अब आप अपने e-store मे जितने भी चाहे उतने प्रोडक्ट्स डाल सकते है और उसे re-sell करके पैसे कमा सकते है!
GlowRoad App मे products कैसे बेचे?
अब आपने GlowRoad App मे अपना e-store भी बना लिया और उसमे प्रोडक्ट्स भी डाल लिए! अब सवाल ये आता है की इन प्रोडक्ट्स को कैसे बेचे? कहा बेचे? कौन लेगा?
आप अपने Products को ऑनलाइन कही भी बेच सकते हो! इसके लिए आप social network websites जैसे की facebook, Instagram, twitter WhatsApp का सहारा ले सकते है!
या आप अपना कोई ब्लॉग या वेबसाइट बना कर उसमे इन प्रोडक्ट्स को बेच सकते है!
आप अपने दोस्तों, रिश्तेदारों,ऑफिस , आस-पड़ोस मे लोगो को product का link या details भेज सकते है! अगर उनको पसंद आया तो वो सीधा ही उस लिंक से वेबसाइट मे जाकर खरीदारी कर लेंगे! इसमें आपको मगज-मारी करने की जरुरत नहीं!
हाँ! इसमें आपको थोडा स्मार्ट (smart) होकर काम करना होगा की जिस इंसान को जो प्रोडक्ट पसंद आ सकता है उसे वही प्रोडक्ट भेजे! जैसे की अगर आप किसी महिला को प्रोडक्ट्स सेल करना चाहती है तो आप उन्हें ज्यादातर महिलाओं से संभंधित ही भेजे जैसे की साड़ी, जेवेलरी इत्यादि!
GlowRoad मे कमाई कैसे और कितनी होगी?
अब आप कहेंगे की चलो ये सब ठीक है परन्तु हमें ये बताओ की प्रोडक्ट्स भी कंपनी के, पैसे भी कंपनी को जायेंगे! फिर हमें कैसे कमाई होगी?
तो चलोये आपको बताते है की आपको कैसे GlowRoad App मे प्रोडक्ट बेचने पर कमाई होगी?
जैसे की हमने ऊपर पढ़ा की आपको GlowRoad की तरफ से products बेचने के लिए मिल जाएंगे! आप इन्ही products का मूल्य (price) बढ़ा कर आगे बेच सकते है! इसी को re-selling कहते है! आइये इसे थोडा और अच्छे से समझते है!
मान लीजिये आपके पास कोई प्रोडक्ट है जिसका मूल्य GlowRoad App 100 रूपए दिखा रहा है ! अब आप इसमें अपना मार्जिन (margin) या यूँ कहिये की अपना हिस्सा 10 या 20 रूपए जोड़ कर उस प्रोडक्ट को 100 या 120 रूपए कर के बेचते है!
कंपनी को तो उस प्रोडक्ट के 100 रूपए मिल जाएंगे और कंपनी आपको आपका हिस्सा जो की 100 या 200 था आपको दे देगी! और यही आपकी 100 या 200 रूपए आपकी कमाई है! जो की आपको 1 product से होगी!
आप अपना हिस्सा या margin कितना भी जोड़ सकते है! इससे कंपनी को कोई लेना देना नहीं है! आप GlowRoad के 100 रूपए के प्रोडक्ट को चाहे 100 रूपए मे ही बेचिए या फिर 1000 रूपए मे!
ये आपका फैसला है, कंपनी आपको नहीं पूछेगी की इतने मे क्यों बेचा? कैसे बेचा वगेरा वगेरा!
अब ऐसा नहीं है की सारे products 100 रूपए के है! हर product का अपना अलग मूल्य है!
Re-selling का यही कांसेप्ट होता है की किसी प्रोडक्ट को re-sell करना मतलब की उसमे अपना कमीशन (commission) जोड़ के उसको बेच देना! इस उदाहण से आपको re-selling भी समझ आ गया होगा!
तो अब आपको इस उधाहरण से समझ आ गया होगा की GlowRoad App मे आपको कमाई कैसे होगी और कितनी होगी! आप ऐसे कितने प्रोडक्ट्स बेच सकते है और अच्छा ख़ासा कमा सकते है!
GlowRoad APP से कितना कमा सकते है?
GlowRoad App से आप जितना चाहो उतना कमा सकते है! इसमें कमाई की कोई सीमा नहीं है! ये एक दुकान है जब भी इससे कोई व्यक्ति खरीदारी करेगा तो आपको अपना हिस्सा मिलता रहेगा! तो इससे आप जब चाहे जितना चाहे कमा सकते है!
GlowRoad App Product shipping charges cost
सबसे ख़ास बात ये है की आपको सिर्फ product को बेचने पर ही ध्यान देना है! Product खरीदार के पास कैसे जाएगा? कितनी shipping cost लगेगी? ये सारी परशानी कम्पनी की है! Shipping cost आपकी कमाई से नहीं कटेगी!
GlowRoad से पैसे कैसे मिलेंगे?
जब भी आप कोई प्रोडक्ट बेचंगे तो आपको आपका हिस्सा या आपके My earning tab मे जमा हो जाएंगे इन पैसो को आप सीधा अपने बैंक अकाउंट (bank account) मे भेज सकते है ! ये सारा कुछ आपको GlowRoad App मे ही मिल जाएगा!
GlowRoad App के Products की Quality
कहीं आपके मन मे ये शंका तो नहीं की GlowRoad App के products की क्वालिटी (quality) कैसी होगी? इनके products अच्छे तो है न?
तो हम आपको बता दे की GlowRoad App के सारे प्रोडक्ट्स बड़ी-बड़ी कंपनी से लिए गये है! बड़ी-बड़ी कम्पनी से GlowRoad App का tie-up है!
GlowRoad App मे बड़ी कंपनी जैसे flipkart, Myntra, AJIO जैसी कंपनी के प्रोडक्ट्स है! और ये सारे बहुत ही बढ़िया प्रोडक्ट्स है!
तो दोस्तों! अब तक आपने ये पढ़ लिया की GlowRoad App क्या है? और कैसे काम करता है और अगर आप इससे प्रोडक्ट्स बेचते है तो आपको कैसे और कितने पैसे मिलेंगे!
अब हम ये देखंगे की हम कैसे GlowRoad App को डाउनलोड कर के काम शुरू कर सकते है?
GlowRoad App को डाउनलोड और इनस्टॉल कैसे करे?
GlowRoad App को डाउनलोड करने के लिए आपको अपने मोबाइल के प्ले स्टोर पर जाना होगा और वहाँ टाइप करे GlowRoad और इनस्टॉल पर क्लिक कर के इनस्टॉल कर ले!
आप देख सकते है की इसे 1करोड़ लोगो से ज्यादा download कर चुके है और इससे जुड़ कर हज़ारो- लाखो रूपए कमा रहे है!
GlowRoad App को इनस्टॉल करने के बाद आपको कुछ ऐसी screens आएगी आप next next करके फिर अपने मोबाइल नंबर को verify करना होगा!
जैसे ही आप अपना मोबाइल नंबर verify कराने के बाद आगे बढ़ेंगे तो आप को GlowRoad App का homepage दिखाई देगा!
अब आप GlowRoad App के homepage मे आ गये है! इसमें आपको बहुत सारे options दिख रहे होगे जैसे की categories, My Shop, Products, wallet इत्यादि!
आप इन सभी options को explore कर सकते है! आइये सबसे पहले हम अपनी shop को बनाते है!
GlowRoad App मे Online Shop कैसे बनाते है?
GlowRoad App मे अपनी दुकान या e-store खोलने के लिए App मे जाकर My Shop पर tap करे (ऊँगली लगाए)!
Create Online Shop बटन पर क्लिक करके आप बड़ी आसानी से अपनी online shop बना सकते है और उसमे कोई भी product को add कर सकते है!
GlowRoad App मे आपको सारा कुछ बताया जाता है की आप कैसे कोई category या product को अपनी online Shop मे डाल सकते है!
GlowRoad App मे product margin set कैसे करे?
GlowRoad App मे product का margin set करने के लिए My Shop पर क्लिक करे! उसके अन्दर जाकर आप products का मार्जिन set कर सकते है!
GlowRoad App के अन्य Features
GlowRoad App के अन्य बहुत सारे features है! आप खुद ही इनको explore कर सकते है!
जैसे की
- Refer a Friend: GlowRoad App का एक feature है – Refer a friend. जिसमे आप अपने किसी friend या किसी अपने किसी known को refer कर के GlowRoad App मे सीधा पैसे कमा सकते है! GlowRoad App मे एक बहुत अच्छा feature है जिसमे आप free अपने लिए बड़े महंगे महंगे products ले सकते है उसके लिए बस आपको refer feature इस्तेमाल करना है!
- Daily Cash: GlowRoad App मे आपको हर रोज App open करने पर ही 10 रूपए का cash मिलेगा! अभी मे जब ये पोस्ट लिख रहा हु तब तक तो ये मिल रहा है!
और भी बहुत सारे features है GlowRoad App मे, परन्तु ये दो features मुझे बहुत अच्छे लगे!
GlowRoad Customer care number
अगर आपको किसी प्रकार की सहायता की जरुरत है या आपको GlowRoad App को लेकर कुछ पूछना है! या आपको अपनी payment या किसी भी प्रकार की सहायता चहिये तो आप GlowRoad Customer care number पर फ़ोन करके सहायता ले सकते है!
GlowRoad Customer care number पर बात करने के लिए आपको GlowRoad की premium membership लेनी होगी! तभी आकार आप GlowRoad Customer care no. पर बात कर सकते है
अगर आप Glowroad के Premium मेम्बर नहीं है तो आप अपना प्रशन या सहायता के लिए care@glowroad.com पर मेल कर सकते है!
Glowroad के representative आपके प्रशन का जवाब जरुर देंगे!
GlowRoad Seller Login
अगर आप किसी तरह से glowroad app से logout हो गये है तो आप दोबारा Glowroad seller login कर सकते है!
बस आपको अपने मोबाइल पर Glowroad app को खोलना है! और उस पर Get Started के बटन को क्लिक करना है!
उसके बाद आप अपना मोबाइल नंबर डाल के दोबारा से Glowroad seller login कर सकते है!
Growroad App से शौपिंग करना
हमने आपको ये तो बताया ही नहीं की आप Glowroad App मे बेचने के साथ साथ अपने लिए शौपिंग भी कर सकते है! इसमें बहुत सारे प्रोडक्ट है जो बहुत अच्छे है और आप इनमे से जो पसंद आये वो खरीद भी सकते है!
मतलब की जैसे अपनी दुकान से हम कुछ खरीद भी सकते है! बिलकुल वैसा ही है!
GlowRoad Supplier
अगर आपके पास कोई product है और आप GlowRoad मे अपने वो products बेचना चाहते है तो GLowroad आपको मौका देता है अपने साथ जुड़ने का!
इसमें आप एक supplier बन कर Glowroad के साथ अच्छा ख़ासा कमा सकते है!
अगर आप एक Glowroad supplier बनना चाहते है तो आप अपने आप को https://glowroad.com/supplier पर जाकर register करा सकते है! इसमें आप अपनी basic information डाल के submit कर सकते है और अपने products Glowroad app मे बेच सकते है!
Conclusion
आपने इस पोस्ट मे GlowRoad App के बारे मे पढ़ा की कैसे आप घर बैठ ऑनलाइन फ्री मे अच्छे खास्से पैसे कमा सकते है! कैसे आप अपनी online shop खोल सकते है और कैसे refer करके पैसे कमा सकते है! कैसे आप GlowRoad customer care number डायल कर के सहायता ले सकते है!
आपने ये भी देखा की अगर आप एक supplier है तो आप कैसे अपने आप को Glowroad supplier मे register करके अपने products बेच सकते है!