यहाँ पर हम सरकार की उन tax free investment schemes in hindi के बारे में पढेंगे जिसमे आप अपना पैसा लगा कर न केवल अच्छा खासा मुनाफा कमा सकते है बल्कि इन पैसो पर कोई सरकार को tax भी नहीं देना होगा
भारत सरकार कुछ योजनाएं ऐसी भी चलाती है जिसमें लोगों को निवेश करने के बाद भी उसे पर टैक्स नहीं लगाया जाता है। निवेश क्षेत्र में कई ऐसी योजनाएं हैं जो टैक्स फ्री (Government Tax Free Investment Schemes in hindi) रहती है।
चलिए जान लेते हैं कि ऐसी कौन सी सरकार की योजनाएं हैं जिन पर टैक्स का भुगतान नहीं करना पड़ता है!
निवेश करने के लिए सरकार की इन योजनाओं पर आयकर भुगतान पर प्राप्त छूट!
भारत में कई ऐसे लोग हैं जो निवेश तो करना चाहते हैं लेकिन वह अपने अच्छे रिटर्न पर टैक्स का भुगतान नहीं करना चाहते हैं लेकिन टैक्स का भुगतान करना तो बहुत जरूरी होता है परंतु आप निराश ना हो क्योंकि सरकार की कुछ ऐसी योजनाएं हैं जिसमें आयकर भुगतान पर छूट ( Government Tax Free Investment Scheme) प्राप्त होती है।
यह योजना सरकार के अंदर आती है इसलिए इस पर टैक्स नहीं लगाया जाता है और इससे आप अधिक मुनाफा भी कमा सकते हैं। गवर्नमेंट टैक्स फ्री इन्वेस्टमेंट स्कीम में कुछ नीचे दिए गए योजना शामिल है जिसमें आयकर भुगतान के 80C, SOD, 80CCD (18), 80TTA/10 ( 10D) आदि नियमों के तहत आकर भुगतान पर छूट प्राप्त होती है-:
Unit Linked Insurance Plan
गवर्नमेंट टैक्स फ्री इन्वेस्टमेंट स्कीम में सबसे पहले यूनिट लिंक्ड इंश्योरेंस प्लान स्कीम आती है जिसमें निवेश करने पर आयकर भुगतान के नियमों के तहत टैक्स पर छूट प्राप्त होती है।
Sukanya Samriddhi Yojana (सुकन्या समृधि योजना)
देश की बेटियों के उज्जवल भविष्य और शिक्षा के लिए चलाई जा रही केंद्र सरकार की कल्याणकारी योजना में सुकन्या समृद्धि योजना में शामिल है और यह गवर्नमेंट टैक्स फ्री इन्वेस्टमेंट योजनाओं में से भी एक है जिसमें इन्वेस्टमेंट करने पर आयकर भुगतान की नियमों के तहत टैक्स पर छूट प्रदान की जाती है।
PPF And EPF Investment Scheme
गवर्नमेंट की टैक्स फ्री निवेश योजना में से एक पब्लिक प्रोविडेंट फंड और एम्पलाई प्रोविडेंट फंड जैसे शानदार स्कीम भी शामिल है जिसमें निवेश करने पर आयकर विभाग के नियमों के तहत टैक्स फ्री सुविधा प्रदान की जाती है।
Senior Citizen Saving Scheme (सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम)
भारत सरकार वृद्धावस्था में खुद को आर्थिक रूप से सजक बनाने के लिए कई निवेश योजनाएं चलाती है जिसमें से एक सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम योजना भी है जिसके तहत निवेश करने पर न सिर्फ आपके रिटायरमेंट के लिए अच्छी खासी बचत फंड तैयार होती है लेकिन साथ ही साथ इस योजना में निवेश करने पर आयकर भुगतान के नियम 80C के तहत टैक्स भुगतान से छूट भी प्राप्त होती है।
National Pension Scheme (नेशनल पेंशन स्कीम)
रिटायरमेंट प्लान करने वाले नागरिकों के बीच में नेशनल पेंशन स्कीम निवेश की सबसे बेहतरीन योजनाओं में से एक है जो की सरकार के द्वारा चलाई जा रही है इसलिए इसमें जोखिम भी काम है और साथ ही साथ इसमें निवेश करने पर आयकर भुगतान पर छूट की सुविधा प्रदान की जाती है।
National Saving Certificate (नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट)
नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट निवेश संबंधी योजनाओं में सबसे बेहतरीन योजना मानी जाती है जिसे फिक्स डिपाजिट के अनुसार इस्तेमाल किया जाता है और इस पर आयकर विभाग की ओर से टैक्स फ्री की सुविधा दी जाती है।