Pet Insurance- आप भी अपने पालतू जानवर को समझते हैं घर का सदस्य तो आपके लिए ही बने हैं यह पालतू  इंश्योरेंस प्लान!

आज देशभर में National Pet Day 2024 मनाया जा रहा है। वही देखा जाए तो अब देश भर में पालतू जानवर को पालने के प्रति लोगों की भावनाएं बढ़ने लगी है जिसके चलते लोग पालतू जानवरों को अपना घर का सदस्य ही मानने लग गए हैं।

ऐसे में अगर आपके पास कोई ऐसा पालतू जानवर है जिसे आप अपने दिलो जान से प्यार करते हैं तो इस National Pet Day 2024 उनके लिए खास Pet Insurance ले सकते हैं।

चलिए जानते हैं कौन सी कंपनियां Pet Insurance की सुविधा उपलब्ध करा रही हैं और Pet Insurance के लिए कितना प्रीमियम भरना पड़ता है?

National Pet Day 2024 पर अपने पालतू पशुओं के लिए ले सकते हैं यह खास इंश्योरेंस प्लान! 

आज देश भर में National Pet Day 2024 मनाया जा रहा है जिसके चलते कई पालतू जानवर रखने वाले लोग इस दिन को काफी धूमधाम से मनाते हैं। भाई पिछले कुछ वर्षों से लोगों में पालतू जानवर को पालने की भावना काफी अधिक बढ़ गई है जिसके चलते अब 10 में से 5 घर में तो एक पालतू जानवर देखा जाता है जिससे परिवार के समय सदस्यों की भावनाएं जुड़ी होती है।

अगर आपके पास भी कोई ऐसा पालतू जानवर है जिसे आप घर का सदस्य मानते हैं और एक घर के सदस्य की तरह ही उसकी फिक्र करते हैं तो आपको उसकी सेहत का ख्याल करते हुए Pet Insurance लेना चाहिए।

पालतू जानवर को घर में पालने की बड़ी संख्या को देखकर इंश्योरेंस कंपनियां भी अब ग्राहक को आर्कषित करने के लिए Pet Insurance उपलब्ध करा रही है।

कुछ खास Pet Insurance उपलब्ध कराने वाली बेहतरीन कंपनियों में से एक HDFC भी है जो खास पालतू जानवरों के लिए ही HDFC Ergo Paws and Claws पालतू इंश्योरेंस प्लान की सुविधा देती है।

pet-insurance

HDFC Ergo Paws and Claws

एचडीएफसी बैंक न सिर्फ सामान्य ग्राहकों को बल्कि पालतू जानवरों के लिए भी इंश्योरेंस प्लान की सुविधा देता है जिसके चलते HDFC Ergo Paws and Claws खास तरह कै Pet Insurance तैयार किया गया है जो कि खासकर पालतू कुत्ते और पालतू बिल्लियों के लिए ही बनाया गया है। इस इंश्योरेंस प्लान में डायग्नोस्टिक प्रक्रिया से लेकर मेडिकेशन कवर तक की सुविधा दी जाती है।

HDFC Ergo Paws and Claws इंश्योरेंस प्लान में 5 फालतू जानवरों को सिर्फ एक ही सिंगल पॉलिसी में इंश्योरेंस प्लान की सुविधा दी जाती है। यह पॉलिसी 7 साल की भीतर रिन्यू कर दी जाती है जिसमें 6 महीने से लेकर 5 साल की उम्र तक के Pet Owners इस पॉलिसी को अपने पालतू जानवरों के लिए ले सकते हैं।

ओपीडी कवर की भी मिलेगी सुविधा

HDFC Ergo Paws and Claws में पालतू जानवरों के ऑनर्स को ओपीडी के खर्चे पर भी सुविधा दी जाएगी जिसके चलते अगर पेट् को किसी तरह का बैक्टीरियल इंफेक्शन हो गया है तो वह अस्पताल में इलाज करने के दौरान इस पॉलिसी के तहत ओपीडी कवर को इस्तेमाल में ला सकता है।

वही प्रीमियम की बात की जाए तो यह आपका पालतू जानवर की उम्र और नस्ल पर निर्भर करता है जिसके चलते ज़्यादातर Pet Owners 40,000 से लेकर 1.5 लाख तक का कवर लेते हैं जिसके चलते उन्हें 1000 से 1500 के बीच में प्रीमियम का भुगतान करना होता है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top