गर्मियों के मौसम में बिजली का बिल दुगनी और चौगुनी कीमत पर बढ़कर आता है क्योंकि गर्मियों के मौसम में हीट वेव्स और उमस के कारण दिन में 24 घंटे बिजली का काम से कम 90% तक इस्तेमाल होता रहता है। वही ऐसे में लोग बिजली के बिल को कम करने के लिए कई तरह के तरीके ढूंढते रहते हैं जिसमें से एक हम आपको बताने जा रहे हैं।
अगर आप गर्मी में का प्रयोग करते हैं तो आपको अपने Air Conditioner Settings पर ध्यान देना चाहिए जिसके चलते आपका बिल काफी हद तक काम हो सकता है। वहीं एयर कंडीशनर में सेटिंग करने पर आपका कम से कम 6% तक बिजली की खपत को कम कर सकते हैं।
एयर कंडीशनर की इस सेटिंग को ऑन करने से बिजली बिल की कीमत होगी कम!
गर्मियों का सीजन शुरू हो चुका है। सभी लोग एयर कूलर और एयर कंडीशनर खरीदने के लिए दौड़ पड़े हैं। वही बिजली की सबसे ज्यादा जरूर गर्मियों में ही पड़ती है क्योंकि उमस और हीटवेव के कारण हर कोई परेशान रहता है लेकिन ऐसे में बिजली का दुगनी रफ्तार से उपयोग किया जाता है जिसके चलते बिजली के बिल का बढ़ना तय होता है।
अगर आप हमारे द्वारा बताई गई एक Money Saving Tips को फॉलो करेंगे तो गर्मियों में आपका बिजली बिल भी काफी कम आने लगेगा। दरअसल यह है टिप आपके घर में लगे हुए एयर कंडीशनर से जुड़ी हुई है।
गर्मियों में घरों में सबसे ज्यादा एयर कंडीशनर चलता है और एयर कंडीशनर सबसे ज्यादा हवा फेंकने के साथ बिजली के बिल को भी दुगनी तेजी से बढ़ा देता है इसीलिए आपको गर्मियों में एयर कंडीशनर को सही से इस्तेमाल मिलना चाहिए।
सिर्फ इतनी नंबर पर चलाएं अपना एयर कंडीशनर और पाएं बिजली बिल में छूट!
अगर आपके घर में गर्मी में सबसे ज्यादा एयर कंडीशनर चलता है तो Air Conditioner Settings में जाकर आप 24 से 28 डिग्री के बीच इस कर दे जिसके बाद एयर कंडीशनर बिजली बचाने के साथ-साथ आपको ठंडी ठंडी हवाएं देता रहेगा जिससे बिजली बिल में आप देखेंगे काफी ज्यादा कमी भी आएगी।
टेक्नोलॉजी एक्सपर्ट्स की माने तो एयर कंडीशनर को कम तापमान में चलाना बिजली बिल पर भारी असर डाल सकता है इसीलिए एक्सपर्ट्स की माने तो एयर कंडीशनर को सिर्फ 24 से 28 डिग्री के बीच ही चलना चाहिए।