नमस्कार दोस्तों भारत के शेयर बाजार(share market) में पैसे निवेश कर अच्छा मुनाफा कमाने की सोच रखने वाले निवेशकों के लिए यह खबर बेहद ही खास साबित हो सकती है क्योंकि आज हम आपके लिए इस खबर में बताने जा रहे हैं REC Limited कंपनी अपने निवेशकों के लिए डिविडेंड(dividend) बांटने जा रही है और जिन निवेश कौन है इस कंपनी के शेयर्स को पहले से ही खरीद के रख लिया होगा वह होली से पहले इस कंपनी के डिविडेंड(dividend) को प्राप्त कर सकेंगे तो यदि आप भी इसकी पूरी जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आप हमारा यह आर्टिकल पूरा नीचे तक पड़े।
कब देगी कंपनी डिविडेंड क्या है इसकी रिकॉर्ड डेट।
REC Limited कंपनी ने अपने निवेशकों के लिए एक बड़ा ऐलान किया है कंपनी अपने निवेशकों को डिविडेंड (dividend)देने जा रही है इस सरकारी कंपनी ने अपने निवेशकों को एक शेयर पर 4.50 रुपए के डिविडेंड(dividend) देने का ऐलान किया है कंपनी ने अपनी जानकारी में बताया है कि इस कंपनी के डिविडेंड(dividend) की रिकॉर्ड डेट 28 मार्च गुरुवार 2024 को तय की गई है इस दिन कंपनी अपने निवेशकों के खाते में डिविडेंड(dividend) का पैसा ट्रांसफर कर दिया जाएगा।
चलिए जानते हैं कंपनी के डिविडेंड का क्या है इतिहास।
REC Limited कंपनी के निवेशकों को इस सरकारी कंपनी ने 9 फरवरी 2023 को ₹3.25 का डिविडेंड(dividend) दिया था और इसके पहले 14 अगस्त 2023 को कंपनी ने ₹3 का डिविडेंड(dividend) अपने निवेशकों को दिया था और उसके बाद 13 नवंबर 2023 को 3.50 प्रतिशत का कंपनी ने अपने निवेशकों के लिए डिविडेंड(dividend) बाटा है और इस कंपनी के निवेश के को सबसे पहले डिविडेंड(dividend) 8 सितंबर 2008 को प्राप्त हुआ था।।
इस कंपनी के शेयर में लगातार देखने को मिल रही है गिरावट
REC लिमिटेड कंपनी के शेयर पिछले 1 महीने से लगातार नीचे की ओर गिरते नजर आ रहे हैं और पिछले 1 महीने में इस कंपनी के शेयर में 6.72% की गिरावट नजर आ रही है REC Limited कंपनी के शेयर पिछले 5 दिनों से लगातार लोअर सर्किट पर ट्रेड कर रहे हैं और पिछले 5 दिनों में इस कंपनी के शेयर में 6.90% की गिरावट दर्ज हुई और वही शेयर की कीमत में ₹31 की गिरावट देखने को मिली है और आज के दिन REC limited कंपनी के शेयर में 1.29 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली है।
- REC Limited कंपनी का मार्केट कैप 1.11 लाख करोड रुपए है।
- REC Limited और एक्सपर्ट ने इस कंपनी के शेयर का साल 2025 का टारगेट प्राइस ₹530 तय किया है।
- REC Limited कंपनी के शेयर का स्टॉप लॉस एक्सपर्ट ने ₹400 लगाने को कहा है।
- REC Limited कंपनी के शेयर आज 423 रुपए पर ट्रेड कर रहा है।
Disclaimer : यह आर्टिकल रिसर्च और जानकारियों के आधार पर बनाया गया है, हमारे द्वारा किसी भी प्रकार की फाइनेंसियल एडवाइज नहीं दी जाती शेयर मार्केट (Share Market) में निवेश करना चाहते हैं तब सबसे अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लें और हमारे द्वारा किसी भी सोशल मीडिया अकाउंट जैसे फेसबुक व्हाट्सएप इंस्टाग्राम या यूट्यूब चैनल पर कोई भी एडवाइस नहीं दी जाती है