होली से पहले ही यह सरकारी कंपनी अपने निवेशकों के लिए दे रही है तोहफा मिलने जा रहा है डिविडेंड।

dividend-before-holi-2024

नमस्कार दोस्तों भारत के शेयर बाजार(share market) में पैसे निवेश कर अच्छा मुनाफा कमाने की सोच रखने वाले निवेशकों के लिए यह खबर बेहद ही खास साबित हो सकती है क्योंकि आज हम आपके लिए इस खबर में बताने जा रहे हैं REC Limited कंपनी अपने निवेशकों के लिए डिविडेंड(dividend) बांटने जा रही है और जिन निवेश कौन है इस कंपनी के शेयर्स को पहले से ही खरीद के रख लिया होगा वह होली से पहले इस कंपनी के डिविडेंड(dividend) को प्राप्त कर सकेंगे तो यदि आप भी इसकी पूरी जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आप हमारा यह आर्टिकल पूरा नीचे तक पड़े।

कब देगी कंपनी डिविडेंड क्या है इसकी रिकॉर्ड डेट।

REC Limited कंपनी ने अपने निवेशकों के लिए एक बड़ा ऐलान किया है कंपनी अपने निवेशकों को डिविडेंड (dividend)देने जा रही है इस सरकारी कंपनी ने अपने निवेशकों को एक शेयर पर 4.50 रुपए के डिविडेंड(dividend) देने का ऐलान किया है कंपनी ने अपनी जानकारी में बताया है कि इस कंपनी के डिविडेंड(dividend) की रिकॉर्ड डेट 28 मार्च गुरुवार 2024 को तय की गई है इस दिन कंपनी अपने निवेशकों के खाते में डिविडेंड(dividend) का पैसा ट्रांसफर कर दिया जाएगा।

चलिए जानते हैं कंपनी के डिविडेंड का क्या है इतिहास।

REC Limited कंपनी के निवेशकों को इस सरकारी कंपनी ने 9 फरवरी 2023 को ₹3.25 का डिविडेंड(dividend) दिया था और इसके पहले 14 अगस्त 2023 को कंपनी ने ₹3 का डिविडेंड(dividend) अपने निवेशकों को दिया था और उसके बाद 13 नवंबर 2023 को 3.50 प्रतिशत का कंपनी ने अपने निवेशकों के लिए डिविडेंड(dividend) बाटा है और इस कंपनी के निवेश के को सबसे पहले डिविडेंड(dividend) 8 सितंबर 2008 को प्राप्त हुआ था।।

इस कंपनी के शेयर में लगातार देखने को मिल रही है गिरावट

REC लिमिटेड कंपनी के शेयर पिछले 1 महीने से लगातार नीचे की ओर गिरते नजर आ रहे हैं और पिछले 1 महीने में इस कंपनी के शेयर में 6.72% की गिरावट नजर आ रही है REC Limited कंपनी के शेयर पिछले 5 दिनों से लगातार लोअर सर्किट पर ट्रेड कर रहे हैं और पिछले 5 दिनों में इस कंपनी के शेयर में 6.90% की गिरावट दर्ज हुई और वही शेयर की कीमत में ₹31 की गिरावट देखने को मिली है और आज के दिन REC limited कंपनी के शेयर में 1.29 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली है।

  • REC Limited कंपनी का मार्केट कैप 1.11 लाख करोड रुपए है।
  • REC Limited और एक्सपर्ट ने इस कंपनी के शेयर का साल 2025 का टारगेट प्राइस ₹530 तय किया है।
  • REC Limited कंपनी के शेयर का स्टॉप लॉस एक्सपर्ट ने ₹400 लगाने को कहा है।
  • REC Limited कंपनी के शेयर आज 423 रुपए पर ट्रेड कर रहा है।

Disclaimer : यह आर्टिकल रिसर्च और जानकारियों के आधार पर बनाया गया है, हमारे द्वारा किसी भी प्रकार की फाइनेंसियल एडवाइज नहीं दी जाती शेयर मार्केट (Share Market) में निवेश करना चाहते हैं तब सबसे अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लें और हमारे द्वारा किसी भी सोशल मीडिया अकाउंट जैसे फेसबुक व्हाट्सएप इंस्टाग्राम या यूट्यूब चैनल पर कोई भी एडवाइस नहीं दी जाती है

You may also like:

क्या फ्लाइट और ट्रेन का टिकट कैंसिल करने पर मिलता है रिफंड? जानिए इसके खास नियम!
Credit Card और Buy Now Pay Later में से कौन सी सुविधा है आपके लिए फायदेमंद?
इन 3 कंपनियों के शेयर्स में पैसे करें निवेश एक्सपर्ट ने कहा 1 साल में हो सकता है तगड़ा मुनाफा टाटा स...
RBI के बड़े ऐलान के चलते अब सिर्फ यूपीआई से ही कर सकेंगे Cash Deposit! जल्द शुरू होगा काम!
Glowroad App से मोबाइल से घर बैठे हजारो रूपए कमाये
Income Tax Cash Policy - कैश के द्वारा होता है हर पेमेंट का भुगतान तो हो जाइए सतर्क!
IPO ने दिया निवेशकों को बहुत बड़ा तोहफा पहले ही दिन कर दी तगड़ी कमाई शेयर पहुंचा ₹800 पर
पीएम किसान योजना की 17वीं किस्त इस महीने तक होगी ट्रांसफर, जल्द से जल्द कर ले यह काम!
Asset और Liability क्या है? आइये आसान भाषा मे समझते है!
बिना रिस्क अपने पैसे दोगुना करे सरकार की इस स्कीम से

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top