जमाना इतना आगे बढ़ गया है कि अब लोगों को खरीदारी के बाद भुगतान करने के लिए अब सिर्फ कैश ही एक विकल्प नहीं बचा है बल्कि इसकी जगह डिजिटल पेमेंट ऐप, नेट बैंकिंग, Credit Card और ई-कॉमर्स वेबसाइट की Buy Now Pay Later आदि सुविधाओं ने ले ली है।
ऑनलाइन शॉपिंग करते हुए अब ज्यादातर लोग क्रेडिट कार्ड और बाय नो पे लेटर की सुविधाओं का इस्तेमाल करते हैं लेकिन क्या आपको पता है कि इन दोनों में से कौन सी सुविधा आपके लिए फायदेमंद हो सकती है?
ऑनलाइन शॉपिंग करने के दौरान Credit Card और Buy Now Pay Later में किस सुविधा से मिलता है सबसे ज्यादा फायदा?
अब ज्यादातर लोग मार्केट के चक्कर काट कर अपने लिए ग्रोसरी,कपड़े,गहने, दवाइयां, होम डेकोर और सभी जरूर का सामान 80 से 90% तक ऑनलाइन ही खरीदते हैं। ऐसे में ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफार्म का इस्तेमाल करने की वजह से कई लोगों ने अपने पास ज्यादातर Credit Card रखना भी शुरू कर दिया है और ग्राहकों की सुविधा और सेल्स बढ़ाने के लिए कई ई-कॉमर्स प्लेटफार्म पर Buy Now Pay Later जैसे सुविधाएं दी जाने लगी है।
अब ऐसे में कई ग्राहकों का सवाल है कि ऑनलाइन शॉपिंग करने के दौरान क्रेडिट कार्ड से भुगतान करने या फिर ई-कॉमर्स प्लेटफार्म की बाय नो पे लेटर की सुविधा का इस्तेमाल करने आदि दोनों में से किस उन्हें सबसे ज्यादा फायदा हो सकता है तो हम आपको इसके लिए Credit Card और Buy Now Pay Later से जुड़े सभी तथ्यों को आपके सामने पेश करते हैं-:
- क्रेडिट कार्ड में एक लिमिट तय होती हैं और लिमिट से ऊपर की खरीदारी आप नहीं कर सकते हैं जबकि Buy Now Pay Later सुविधा से आप कई तरह के प्रोडक्ट्स एक बार में खरीद सकते हैं।
- कई बार ई-कॉमर्स प्लेटफार्म कुछ चुनिंदा प्रोडक्ट्स पर क्रेडिट कार्ड से भुगतान करने पर कैशबैक की सुविधा देते हैं जिसमें 10% तक का कैशबैक प्राप्त होता है लेकिन Buy Now Pay Later की सुविधा में ऐसा कुछ भी नहीं होता है।
- वही क्रेडिट कार्ड से भुगतान करने पर रीवार्ड्स प्वाइंट भी हासिल होते हैं लेकिन बाय नाव पर लेटर में ऐसी कोई सुविधा नहीं दी जाती है।
- क्रेडिट कार्ड से भुगतान करने पर आपको क्रेडिट कार्ड के बिल पेमेंट करने के लिए 30 से लेकर 50 दिन तक का समय मिलता है तो वहीं बाय नो पर लेटर में कई बार आउटस्टैंडिंग बिल को किस्तों में यानी की ईएमआई में भुगतान करने की सुविधा दी जाती है जो की एक फायदे का सौदा है।
- क्रेडिट कार्ड पर कई बार नो कॉस्ट एमी के भी ऑफर मिलते हैं जो कि महंगे प्रोडक्ट्स के लिए काफी फायदेमंद साबित होते हैं।
क्रेडिट कार्ड और बाय नो पे लेटर के सभी तथ्यों को जानने के बाद हम कह सकते हैं कि क्रेडिट कार्ड ऑनलाइन पेमेंट भुगतान के लिए एक बेहतर विकल्प हो सकता है।
Credit Card और Buy Now Pay Later में एक समान तो यह है कि इन दोनों में ही आपको बिल का वक्त पर भुगतान न करने से पेनल्टी चुकानी पड़ती है।