IPO ने दिया निवेशकों को बहुत बड़ा तोहफा पहले ही दिन कर दी तगड़ी कमाई शेयर पहुंचा ₹800 पर

Krystal-Integrated-Services-IPO-listing

नमस्कार दोस्तों भारत की शेयर बाजार(share market) में पैसे निवेश करने वाले निवेशक लगातार पैसे निवेश कर रहे हैं और शेयर बाजार (share market)में लाभ नहीं कमा पा रहे हैं तो यह खबर उनके लिए बेहद ही खास साबित हो सकती है क्योंकि आज हम आपके लिए एक ऐसी कंपनी के आईपीओ(IPO) की जानकारी देने जा रहे हैं जिसे लिस्टिंग के पहले दिन ही निवेशकों को तगड़ा मुनाफा कराया है और इस कंपनी के शेयर में आप भी पैसे लगाकर कमा सकते हैं अच्छा मुनाफा तो चलिए जानते हैं इस कंपनी के शेयर के बारे में पूरी जानकारी।

क्या है Krystal Integrated Services IPO की जानकारी?

Krystal Integrated Services कंपनी के शेयर आज भारतीय बाजार में तहलका मचाए हुए हैं इस कंपनी का आईपीओ हाल ही में ओपन हुआ था और कल बाजार में लिस्टिंग के बाद से ही शेयर काफी तगड़ा रिटर्न अपने निवेशकों को दिला रहा है आपको बता दें कि Krystal Integrated Services का आईपीओ 14 मार्च 2024 से 18 मार्च 2024 तक के निवेशकों को पैसा निवेश करने के लिए खुला था और इसकी लिस्टिंग 21 मार्च 2024 को हुई है और लिस्टिंग के तुरंत बाद ही इस कंपनी के शेयर ने निवेशकों को चौंका दिया है।

चलिए जानते हैं आईपीओ के प्राइस बोर्ड के बारे में

Krystal Integrated Services आईपीओ का प्राइस बोर्ड पर प्राइस 680 रुपए से लेकर 715 रुपए प्रति शेयर कंपनी ने तय किया है और कंपनी के एक लोट का साइज भी शेयर है यदि आप कंपनी के शेयर्स खरीदना चाहते हैं तो आपको एक लोट खरीदना होगा जिसमें आपको 20 शेयर प्राप्त होंगे और वही आपको बता दें कि कंपनी ने पहली पेशकश में 300 करोड़ से अधिक पैसे जुटाए थे जिसमें कंपनी ने 175 करोड रुपए के ताजा शेयर की बिक्री की थी वहीं 175 करोड़ के इक्विटी शेयर को बचा था।

Krystal Integrated Services IPO को कितने गुना किया गया है सब्सक्राइब।

Krystal Integrated Services सदस्यता आईपीओ को 13.2 गुना सब्सक्राइब किया गया था योग्य संस्थागत बोलीदाताओं (qib) के लिए कोटा 7.33 गुना बुक किया गया था, गैर-संस्थागत निवेशकों के लिए 43.91 गुना और खुदरा निवेशकों के लिए आरक्षित हिस्से को 3.32 गुना सब्सक्राइब किया गया था।

चलिए जानते हैं कंपनी आईपीओ द्वारा जुटाए गए पैसों का कहां इस्तेमाल करेगी।

Krystal Integrated Services लिमिटेड कंपनी आईपीओ के माध्यम से जुटाए गई धनराशि का इस्तेमाल कर्ज के पुनभुगतान करने में और कार्यशील पूंजी व्यवस्थाओं को पूरा करने और पूंजी वह के साथ-साथ उद्योग के विकास में इस्तेमाल करेगी कंपनी आईपीओ की कुछ राशि को अपने कर्मचारियों की सैलरी देने में भी इस्तेमाल करेगी। आपको बता दें कि आईपीओ की लिस्टिंग के बाद शेयर लगातार अच्छा परफॉर्मेंस करते दिख रहे हैं और अभी तक शेयर आज दिन के कारोबार में ₹800 की निजी स्तर पर पहुंच गया है जो कि निवेशकों के लिए काफी खुश कर देने वाली खबर साबित हो सकती है।

Disclaimer : यह आर्टिकल रिसर्च और जानकारियों के आधार पर बनाया गया है, हमारे द्वारा किसी भी प्रकार की फाइनेंसियल एडवाइज नहीं दी जाती शेयर मार्केट (Share Market) में निवेश करना चाहते हैं तब सबसे अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लें और हमारे द्वारा किसी भी सोशल मीडिया अकाउंट जैसे फेसबुक व्हाट्सएप इंस्टाग्राम या यूट्यूब चैनल पर कोई भी एडवाइस नहीं दी जाती है

You may also like:

इनकम टैक्स पर पाना चाहते हैं बेहतर रिटर्न तो अप्रैल 2024 से ही शुरू कर दे निवेश!
गर्मियों में एसी का नहीं है बजट? घर ले आए Orient Cloud 3 फैन!
स्मार्ट निवेशकों के इन 3 तरीकों में से यह तरीका आ सकता है आपके बेहद काम!
Glowroad App से मोबाइल से घर बैठे हजारो रूपए कमाये
अपने बैंक खातों की सुरक्षा करने के लिए इन चार बातों का रखें ख्याल, वरना हो सकता है ऑनलाइन फ्रॉड!
What is Mutual Fund in Hindi
पीएम किसान योजना की 17वीं किस्त इस महीने तक होगी ट्रांसफर, जल्द से जल्द कर ले यह काम!
RBI के बड़े ऐलान के चलते अब सिर्फ यूपीआई से ही कर सकेंगे Cash Deposit! जल्द शुरू होगा काम!
लोन चुकाने की नहीं हिम्मत तो डिफाल्टर होने से पहले जाने आरबीआई का यह खास नियम!
क्या आपके पास पड़ी है खाली जमीन और घर की छत? तो डेढ़ लाख रुपए प्रति महीना कमाने के लिए हो जाइए तैयार...

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top