Post Office की RD पर भी ले सकते हैं लोन का फायदा जाने क्या है नियम।

loan-on-post-office-RD

नमस्कार दोस्तों भारत देश में आज का नागरिक अपनी कमाई हुए पैसों को कहीं ना कहीं अपने भविष्य के लिए इन्वेस्ट करने की सोच रहे हैं और ऐसे में लोग mutual fund और FD की ओर भाग रहे हैं

लेकिन आज हम आपके लिए एक ऐसी स्कीम के बारे में बताने जा रहे हैं जिसमें आप अपने पैसे invest करके अच्छा रिटर्न तो प्राप्त कर ही सकते हैं साथ ही साथ आप इसमें थोड़ा-थोड़ा करके भी पैसा जमा कर सकते हैं जो आपके लिए बेहद ही अच्छा साबित हो सकता है और इस स्कीम में आपको लोन की भी सुविधा उपलब्ध है जी हां मैं बात कर रहा हूं Post Office RD स्कीम के बारे में।

चलिए समझते हैं क्या होती है Rd स्कीम।

Post Office RD आपको बता दें कि पोस्ट ऑफिस आरडी( Post Office RD)स्कीम एफडी की तरह ही निवेश करने की एक स्कीम है इसमें आप अपने पैसों को भविष्य के लिए निवेश कर सकते हैं और इस पर आपको रिटर्न के तौर पर ब्याज भी प्राप्त होगा आपको बता दें कि आप एफडी में जब अपने पैसे एक मुफ्त रकम में अपने पैसे निवेश करते हैं लेकिन आरडी इसके विपरीत होती है पोस्ट ऑफिस आरडी(Post Office RD ) में आपको हर महीने एक निश्चित रकम थोड़ी-थोड़ी करके जमा करनी होती है जो आपको मैच्योरिटी के टाइम पर ब्याज सहित प्राप्त हो जाती है।

कितने समय तक कर सकते हैं आरडी में पैसे निवेश।

Post Office RD की इस स्कीम में आप 1 साल या 2 साल या इसके अलावा 3 साल 4 साल या 5 साल के लिए अपने पैसे निवेश कर सकते हैं यह आप पर डिपेंड करता है कि आप कितने सालों की आरडी करना चाहते हैं लेकिन यदि आप पोस्ट ऑफिस आरडी(Post Office RD) स्कीम शुरू करना चाहते हैं तो इसमें आपको लगातार 5 साल पैसे डिपाजिट करना आवश्यक होते हैं और आपको बताने की पोस्ट ऑफिस आरडी (Post Office RD)स्कीम में आपको ब्याज अच्छा खासा प्राप्त हो जाता है और Post Office RD स्कीम में मौजूदा समय में आपको 7.50% की ब्याज दर से ब्याज प्राप्त होगा।

Post Office RD किस समय निकाल सकते हैं आप लोन पर पैसा।

Post Office RD स्कीम में मुश्किल हालातो में आप अपने जमा किए हुए पैसों पर कुछ पैसा लोन अमाउंट के तौर पर निकाल सकते हैं जो आपकी जरूरत को पूरा कर सकेंगे हालांकि आप सभी को बता दें की आईडी पर लोन की सुविधा की जानकारी लोगों को बहुत ही कम होती है तो यदि आप इस सुविधा का फायदा उठाना चाहते हैं तो आईए जानते हैं कैसे प्राप्त होगा आरडी पर लोन।

Post Office RD पर क्या है लोन के नियम?

Post Office RD 5 साल रेकरिंग वाली स्कीम में यदि आप लोन प्राप्त करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको इस स्कीम में 12 किसने जमा करनी होती है यदि आप 12 किस्त जमा कर दिए हैं तो आप के लिया लोन मिलना आसान हो जाएगा यानी कि आपको बता दें कि यह सुविधा लेने के लिए आपको लगातार 1 साल तक डिपाजिट करना अनिवार्य है और डिपॉजिट की हुई राशि का आप 50% हिस्सा लोन के रूप में ले सकते हैं इसका भुगतान आप एक साथ पूरा ही कर सकते हैं या फिर सामान किस्तों में भी इसका भुगतान कर सकते हैं।

Post Office RD लोन पर कितना देना होगा ब्याज।

Post Office RD में लोन की रकम पर आपको 2%+आईडी खाता पर लागू ब्याज दर के रूप में लागू होगी ब्याज की गणना निकासी की गई तारीख से भुगतान की तिथि तक की जाएगी यदि आप लोन की राशि को समय पर नहीं चुके हैं तो यह राशि आपके आईडी की मैच्योर होने पर लोन अमाउंट की राशि ब्याज सहित काट ली जाएगी लोन सुविधा प्राप्त करने के लिए आपको अपने पासबुक के साथ एप्लीकेशन फॉर्म भरकर पोस्ट ऑफिस में जमा करना होता है।

Post Office RD के क्या है फायदे

  • Post Office RD स्कीम को आप केवल ₹100 की राशि से खुलवा सकते हैं यह एक ऐसा अमाउंट है जिसे हर एक व्यक्ति बचा सकता है और इसमें मैक्सिमम निवेश की कोई भी लिमिट नहीं की गई है आप कितना भी अमाउंट निवेश कर सकते हैं।
  • Post Office RD स्कीम में आपको एक बहुत बड़ा फायदा यह होता है कि आपको इसमें कंपाउंडिंग (चकर्वर्ति) ब्याज का भी प्रॉफिट मिलता है। इसमें ब्याज की गणना हर तिमाही पर की जाती है जिससे आपको 5 साल में अच्छा खासा मुनाफा होगा।
  • Post Office RD मैं आप अपना सिंगल अकाउंट या फिर तीन लोगों तक का जॉइंट (दो लोगो) खाता खुलवा सकते हैं।

Post Office RD मैं 5000 प्रति  महीने के निवेश पर कितना मिलेगा 5 साल में फंड।

Post Office RD में यदि आप प्रति महीने ₹5000 का निवेश करते हैं और आप लगातार 5 साल तक इसमें निवेश करते हैं तो आपकी यह राशि₹300000 इकट्ठा हो जाएगी और Post Office RD स्कीम में इस रकम पर ब्याज 7.50% कर दिया जाएगा जो आपका 5 साल का 58830 रुपए हो जाएगा और यह राशि आपको टोटल 358830 लाख रुपए प्राप्त होगी

Post Office RD स्कीम में आप हर महीने ₹3000 से 5 साल तक लगातार निवेश करते हैं तो आपकी यह रकम 1 लाख 80 हजार रुपए इकट्ठा हो जाएगी और वही इस पर आपको ब्याज 6.7% की ब्याज दर से 34057 रुपए प्राप्त होगा और वही आपका टोटल निवेश 5 साल के बाद मैच्योरिटी समय पूरी होने के बाद आपको 2,14,097 रुपए मिलेंगे।

You may also like:

Asset और Liability क्या है? आइये आसान भाषा मे समझते है!
Glowroad App से मोबाइल से घर बैठे हजारो रूपए कमाये
ये बैंक दे रहा है FD पर 9% से अधिक का ब्याज क्या आपका खाता है इस बैंक में?
गर्मियों में एसी का नहीं है बजट? घर ले आए Orient Cloud 3 फैन!
TCS के ऑफ साइट कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर वेतन में हो सकती हैं 7 से 8% की बढ़ोतरी जाने क्या है न्यू...
गर्मियों के मौसम में शुरू करें यह छोटा बिजनेस और कमाए लाखों का मुनाफा!
बिना कहीं जाए घर बैठे ढेर सारे पैसे कैसे कमाए
Mutual Fund SIP में निवेश करने से पहले ध्यान दीजिए इन 4 बातों पर, मुनाफा होगा ज्यादा!
पैसिव इनकम से बैठे बैठे कैसे करे कमाई
अपने बैंक खातों की सुरक्षा करने के लिए इन चार बातों का रखें ख्याल, वरना हो सकता है ऑनलाइन फ्रॉड!

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top