गर्मियों में एसी का नहीं है बजट? घर ले आए Orient Cloud 3 फैन!

भीषम गर्मी पड़ने पर हर कोई दिन- रात दोनों ही समय परेशान रहता है और ऐसे में कई लोग एयर कंडीशनर और कलर को घर ले जाते हैं लेकिन हर किसी के बजट में एयर कंडीशनर नहीं होता है, तभी तो हम बजट में आने वाले Orient Cloud 3 पंखे की जानकारी आपके लिए लेकर आए हैं।

जी हां ओरिएंट कंपनी का यह नया पंखा आपको ऐसी की तरह हवा देकर पूरे कमरे को ठंडा कर देगा जिससे आप कम बजट में ही गर्मी से निपट सकते हैं! 

ओरिएंट कंपनी ने गर्मियों में लॉन्च किया अपना बजट वाला प्रोडक्ट! 

Orient एक लोकप्रिय फैन कंपनी है।‌ कई भरोसे लेकर ऑफिस में ओरिएंट कंपनी के ही फैन लगे हुए हैं क्योंकि कंपनी के फैंस काफी ज्यादा हवा देने का काम करते हैं लेकिन अब ओरिएंट कंपनी ने गर्मियों में लोगों को राहत दिलाने के लिए अपना एक ऐसा मॉडल पेश किया है जो कि एयर कंडीशनर के जगह ले सकता है और बजट में भी एयर कंडीशनर से आधी कीमत पर बाजार में उपलब्ध है।

Orient-Cloud-3-fan

गर्मियों में हर कोई अपने घर में एयर कंडीशनर नहीं लगवा सकता है क्योंकि एयर कंडीशनर का दाम कई लोगों की सैलरी से भी अधिक गुना होता है इसलिए वह गर्मियों से निपटने के लिए कुछ बजट में आने वाले जुगाड़ ही देखते हैं।‌

वही Orient Cloud 3 आम जनता के लिए एक खास प्रोडक्ट हो सकता है क्योंकि यह घर में टेबल फैन के तौर पर काम करेगा जिसके लिए आप इसे कहीं भी किसी भी कोने में एडजस्ट कर पाएंगे और यह काम जगह घेरेगा। 

ओरिएंट क्लाउड 3 पंखे में क्या है खास?

Orient Cloud 3 के कुछ खास फीचर्स की बात की जाए तो इसमें सबसे पहले एयर कंडीशनर की तरह कमरे को ठंडा करने के लिए चार से पांच लीटर का वॉटर टैंक दिया गया है। ‌ साथ में यह एक इलेक्ट्रिक पंखा है इसीलिए यह रिमोट कंट्रोल के द्वारा ही संचालित किया जाएगा। इस पंखे में लगे सॉलिड ब्लड पंखे में चारों तरफ हवा का संचार करने के लिए काफी तेजी से घूमते हैं जिससे ठंडक का एहसास होता है। ‌

Orient Cloud 3 पंखे में एक साइलेंट फीचर भी दिया हुआ है जिसके चलते आप रिमोट कंट्रोल की सहायता से इसके चलने के बाद इस साइलेंट मोड पर कर सकते हैं ताकि यह चलते समय किसी भी तरह की आवाज ना करें। ‌ वही कलर्स की बात की जाए तो यह ओरिएंट क्लाउड 3 पंखे को कंपनी द्वारा व्हाइट और ब्लैक कलर में बाजार में पेश किया गया है।

ओरिएंट क्लाउड 3 की इतनी है कीमत! 

ओरिएंट क्लाउड तीन की कीमत की बात की जाए तो यह एसी से काफी आधी कीमत पर बाजार में उपलब्ध है जिसके चलते कंपनी की ओर से ओरिएंट क्लाउड 3 को ₹16000 की कीमत पर खरीदा जा सकता है। ‌

वही ओरिएंट क्लाउड 3 फैन एयर कंडीशनर से काफी कम बिजली का इस्तेमाल करता है जिसके चलते कंपनी ने यह दावा किया है कि यह पंखा सिर्फ 8 घंटे चलने पर 1 यूनीट ही खर्च करता है।

You may also like:

Post Office की RD पर भी ले सकते हैं लोन का फायदा जाने क्या है नियम।
TCS के ऑफ साइट कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर वेतन में हो सकती हैं 7 से 8% की बढ़ोतरी जाने क्या है न्यू...
UAE से खरीद कर कितना सोना लाए सकते हैं भारत? जान लीजिए सोने की खरीद की लिमिट!
पीएम किसान योजना की 17वीं किस्त इस महीने तक होगी ट्रांसफर, जल्द से जल्द कर ले यह काम!
ज्यादा रिटर्न्स वाले म्यूच्यूअल फंड्स या फिर सुरक्षित निवेश वाली फिक्स्ड डिपाजिट – कौन है बेहतर और क...
SIP Meaning in Hindi | जानिये SIP की सारी जानकारी हिंदी मे
लोन चुकाने की नहीं हिम्मत तो डिफाल्टर होने से पहले जाने आरबीआई का यह खास नियम!
क्या आपके पास पड़ी है खाली जमीन और घर की छत? तो डेढ़ लाख रुपए प्रति महीना कमाने के लिए हो जाइए तैयार...
इन 3 कंपनियों के शेयर्स में पैसे करें निवेश एक्सपर्ट ने कहा 1 साल में हो सकता है तगड़ा मुनाफा टाटा स...
गर्मियों के मौसम में शुरू करें यह छोटा बिजनेस और कमाए लाखों का मुनाफा!

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top