म्युचुअल फंड में निवेश करना भी जोखिम भरा साबित होता है क्योंकि इसके पूरे मार्केट को समझना एक बड़ी कला है। ऐसे में नए निवेशकों को म्युचुअल फंड से जुड़ी कुछ जरूरी जानकारी को साझा करना म्युचुअल फंड का ही काम है जिसके लिए अब सेबी ने भी निर्देश दिए हैं।
SEBI ने Mutual Fund को यह निर्देश दिया है कि वह नए निवेशकों को कई जरूरी जानकारी से रूबरू कराए जिससे उनके जोखिम स्तर को कई हद तक काम किया जा सके।
SEBI ने म्युचुअल फंड के नए निवेशकों को जरूरी जानकारी देने का दिया निर्देश!
म्युचुअल फंड में हर कोई निवेश करके अपने बचत को दुगना करना चाहता है लेकिन म्युचुअल फंड एक ऐसा बाजार है, जहां पर कई छोटी-छोटी गलतियां आपको बड़ा जोखिम में डाल सकती है और यह गलतियां ज्यादातर नए निवेशक ही करते हैं।
ऐसे में नए निवेशकों को म्युचुअल फंड में आने वाली दिक्कतों से बचने के लिए सेबी ने म्युचुअल फंड को निर्देश दिए कि वह अपने नए निवेशकों को कई तरह की महत्वपूर्ण जानकारी से रूबरू करें जिसमें निम्नलिखित जानकारी शामिल होनी चाहिए-:
प्रोफाइल की जोखिम से जुड़ी बातें
म्युचुअल फंड को अपने नए निवेशकों को प्रोफाइल रिस्क से जुड़ी हर जानकारी के बारे में बताना चाहिए जिसमें प्रोफाइल की वोलैटिलिटी, लिक्विडिटी और बाजार जोखिम जैसे महत्वपूर्ण तत्व शामिल होने चाहिए। नए निवेशकों के लिए यह सभी तत्वों को समझना बेहद महत्वपूर्ण होता है क्योंकि इसे समझने के बाद ही वह प्रोफाइल के रिस्क को समझ पाएगा।
फंड से जुड़ी इन्वेस्टमेंट स्ट्रेटजी और टारगेट
म्युचुअल फंड को अपने नए निवेशकों को फंड से जुड़ी इन्वेस्टमेंट स्ट्रेटजी और टारगेट से जुड़ी प्रत्येक जानकारी से रूबरू कराए ताकि निवेशकों को भी पता रहे कि उनके पैसे किसी इन्वेस्टमेंट स्ट्रेटजी के आधार पर लगाई जा रहे हैं।
पास्ट परफॉर्मेंस को जानना जरूरी
SEBI ने म्युचुअल फंड को निर्देश दिया है कि म्यूचुअल फंड अपने निवेशकों को कंपनियों के Past Performance के बारे में जरूर बताएं जिसमें वह Past परफॉर्मेंस की रिपोर्ट के आधार पर कंपनी की पिछली चाल के बारे में निवेश को पूरी तरह से रूबरू करा सकते हैं।
म्युचुअल फंड की एंट्री, मैनेजमेंट और Exit फीस से जुड़ी जानकारी
SEBI ने म्युचुअल फंड को यह खास निर्देश दिए हैं कि वह अपने नए निवेशकों को उनकी Entry, Management और Exit से जुड़ी पूरी जानकारी दें। अक्सर निवेशकों को म्युचुअल फंड की इन फीस के बारे में कुछ नहीं पता होता है और ऐसे में कई बार वह बढ़ती फीस को लेकर परेशान हो जाते हैं जिससे वह निवेश करने का प्लान छोड़ देते हैं।
अगर नए निवेशक म्युचुअल फंड की किसी भी प्लान में निवेश करने का सोच रहे हैं तो उन्हें इन सभी जोखिमों के बारे में पता होना चाहिए। वही म्युचुअल फंड की भी अभी जिम्मेदारी है कि वह नए निवेशकों को सभी बड़े जोखिमों से रूबरू करें जिसके बाद नए निवेशक अपने निवेश करने के प्लान को सही तरह से समझकर निवेश करने के लिए तैयार रहे।
pics credit: shutterstock.com