अगर आप भी कोई business ideas in hindi देख रहे है तो यहाँ हम Poplar Tree Farming Business के बारे में पढेंगे जिसको आप कम लागत में शुरू कर सकते है
विदेश में चलने वाला एक पॉप्युलर बिजनेस इंडिया में भी काफी तेजी से फैल रहा है और ज्यादातर इस तो अब तक इस बिजनेस को कर चुके हैं जिसमें वह काफी तगड़ी कमाई कर रहे हैं।
बहरहाल इस पॉपुलर बिजनेस का नाम भी Poplar ही हैं। दरअसल हम बात Poplar Tree Farming Business की बात कर रहे हैं जो कि विदेशों में खूब प्रचलित है लेकिन यह अब भारत में भी तेजी से फैल रहा है।
तो चलिए जान लेते हैं कि Poplar Tree Farming Business कैसे कर सकते हैं और इस बिजनेस में कितनी कमाई हो सकती है?
Poplar Tree Farming Business को इस तरह शुरू करके अपना माल देश-विदेश में बेचे!
अगर आप बिजनेस करना चाहते हैं तो हम आपको आज एक ऐसे बिजनेस बताने वाले हैं जो नॉर्थ अमेरिका,अफ्रीका, यूरोप और एशिया में काफी ज्यादा पॉपुलर है जिससे वहां के लोग तगड़ी कमाई कर रहे हैं लेकिन यह बिजनेस अब सिर्फ विदेशों तक ही नहीं बल्कि देश में यानी कि भारत में भी तेजी से फैल रहा है जिसमें भारतीय किसान भी अब ज्यादातर Poplar Tree Farming Business को कर रहे हैं क्योंकि इस बिजनेस में कम लागत और काफी ज्यादा मुनाफा है।
Poplar Tree Farming Business एक ऐसा बिजनेस है जिसे गर्म जलवायु वाले प्रदेश में किया जा सकता है इसीलिए यह बिजनेस भारत के लिए बेहद उत्तम है क्योंकि भारत में ज्यादातर गर्मी अच्छी पड़ती है और यह बिजनेस कम से कम 5 डिग्री से लेकर 45 डिग्री सेल्सियस की गर्मी में ही शुरू किया जा सकता है।
Poplar Tree Farming करके किन-किन प्रोडक्ट का बिजनेस किया जा सकता है?
Poplar Tree Farming business करके आप कई ज्यादा मुनाफा कमा सकते हैं क्योंकि इस पेड़ की लकड़ी से हल्की वुड प्लाई, चॉपस्टिक, पेपर, बक्से और माचिस तैयार की जाती है जिसकी बिक्री आप सिर्फ देश के मार्केट में ही नहीं बल्कि विदेश के मार्केट में भी एक्सपोर्ट बिजनेस के माध्यम से कर सकते हैं।
कैसे लगा सकते हैं पॉपुलर का पेड़?
अगर आप Poplar Tree Farming बिजनेस से कमाना चाहते हैं तो आपको इसके लिए एक हेक्टर जमीन की जरूरत होगी जिसमें आप काम से कम 250 पेड़ लगा सकते हैं लेकिन अगर आपके पास से कम जमीन है तो भी आप इस पर काम पेड़ लगा सकते हैं जिसमें आप अच्छी कमाई कर सकते हैं।
ध्यान रहे कि प्रत्येक पेड़ के बीच में 15 से 20 फीट की दूरी होनी चाहिए और इस पेड़ को 6 से लेकर 8.5 पीएच की मिट्टी की गुणवत्ता में ही उगाया जा सकता है। वही उस स्थान पर काम से कम 45 डिग्री तक या उससे अधिक की धूप आनी चाहिए, तभी यह पेड़ आसानी से विकसित हो पाते हैं।
सिर्फ इतना ही नहीं आप इस पेड़ के बीच में गन्ने, आलू, हल्दी, धनिया और टमाटर जैसे फसल उगा कर भी इसकी खेती करके अच्छी कमाई कर सकते हैं जिससे आप एक ही स्थान से दो बिजनेस कर सकते हैं।
Poplar Tree बिजनेस से कितनी होती है कमाई?
Poplar Tree Farming business कम लागत में शुरू की जा सकती है लेकिन इससे कहीं अधिक मुनाफा कमाए जा सकता है जिसके चलते अगर हम बात करें तो इस पेड़ की लकड़िया 700-800 रुपए किलो के भाव से बिकती है। वही पेड़ से तैयार लकड़ी की लट्ठ करीब ₹2000 की कीमत पर बेची जा सकती है।