Rajnigandha Farming Business – कई सारे देशों में रजनीगंधा की खेती बड़े पैमाने पर की जाती है क्योंकि रजनीगंधा एक ऐसा पौधा है जिससे 1 हेक्टेयर में आकार भी डेढ़ लाख तक की कमाई की जा सकती है।
चलिए जान लेते हैं कि आप कैसे Rajnigandha Farming Business से महीने के डेढ़ लाख रुपए तक कमा सकते हैं?
रजनीगंधा फार्मिंग बिजनेस को सिर्फ एक हेक्टेयर में करें शुरू, महीने का मिलेगा 1.5 लाख तक मुनाफा!
Rajnigandha एक ऐसा फूल है जो की सबसे ज्यादा परफ्यूम बनाने में इस्तेमाल किया जाता है। इतना ही नहीं रजनीगंधा का फूल काफी महक वाला होता है इसलिए कई लोग घरों में रजनीगंधा का पौधा लगाते हैं और साथ ही साथ रजनीगंधा के फूल सबसे ज्यादा पूजा और मंदिरों में इस्तेमाल किए जाते हैं इसलिए Rajnigandha Farming Business देश में सबसे ज्यादा चलने वाला बिजनेस माना जाता है।
भारत में शादी समारोह पूजा और मंदिरों में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाला फूल रजनीगंधा की डिमांड पूरे साल रहती है इसलिए अगर आप राजनिगंधा फार्मिंग बिजनेस करते हैं तो आपको सिर्फ एक हेक्टेयर से ही महीने का 1.5 रुपए तक का मिल सकता है।
कैसे शुरू करें रजनीगंधा फार्मिंग बिजनेस?
Rajnigandha Farming Business शुरू करने के लिए आपको प्रत्येक एकड़ 6 से 8 टोली भरकर गोबर से तैयार खाद की आवश्यकता होगी। साथ-साथ आप एनपी और डीएपी जैसी खाद भी इस्तेमाल में ला सकते हैं।
रजनीगंधा की खेती बिल्कुल आलू की तरह ही की जाती है जिसके चलते इसके पौधे भी आलू की तरह कंद में लगाए जाते हैं। अच्छी फसल के लिए आपको रजनीगंधा के ताजा,बड़े और अच्छी क्वालिटी के कंद लगाने चाहिए। वही आप एक हेक्टर में 20000 रजनीगंधा कंद लगा सकते हैं। ध्यान रहे कि आपको रजनीगंधा की खेती उस स्थान पर और उस जलवायु में करनी है जहां पर पानी की निकासी सही तरह से होता हो, वरना इसके पौधे सड़ जाते हैं और खेती पूरी खराब हो जाएगी।
भारत में 20000 हेक्टर क्षेत्र में रजनीगंधा की खेती की जाती है जिसमें भारत के कर्नाटक, महाराष्ट्र,पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु और उत्तर प्रदेश आदि राज्यों में इसकी खेती की जाती है। वहीं इटली, फ्रांस, दक्षिण अफ्रीका और अमेरिका में भी रजनीगंधा की खेती बड़े पैमाने पर की जाती है।
रजनीगंधा फार्मिंग बिजनेस से कितनी हो सकती है कमाई?
Rajnigandha Farming Business का सबसे बड़ा फायदा यही है कि यह कम लागत में बहुत बड़ा मुनाफा प्रदान करता है जिसके चलते सिर्फ एक हेक्टेयर से ही डेढ़ लाख रुपए तक का मुनाफा हासिल हो सकता है। वही बात करें तो रजनीगंधा के फूल फूल मंडी में, मंदिरों के पास और शादी समारोह में तथा उत्सवों में 1-8 रूपए प्रति फूल के हिसाब से बेचे जा सकते हैं। वहीं अगर त्योहार और शादियों को सीजन चल रहा हो तो इसके फूलों की डिमांड बढ़ जाती है जिसके चलते आप फूलों की कीमतों में इजाफा करके अपने मुनाफे को भी दुगना कर सकते हैं।
अगर आपके पास एक एकड़ जमीन भी है तो आप रजनीगंधा फार्मिंग बिजनेस शुरू करके लाखों कमा सकते हैं।