नमस्कार दोस्तों जब आपकी मेहनत से कमाए हुए पैसों को निवेश करने की बात आती है तो लोग अपने भविष्य के लिए पैसा निवेश करना तो चाहते हैं और अच्छा मुनाफा भी प्राप्त करना चाहते हैं लेकिन बाय शेयर मार्केट की रिस्क को उठाना नहीं चाहते तो ऐसे निवेशकों के लिए हम आज इस खबर में लेकर आए हैं इक्विटस स्मॉल कैप बैंक आम नागरिकों को देने जा रहा है FD पर अच्छा रिटर्न और यदि आप भी अपने पैसों को इस बैंक में एचडी करना चाहते हैं तो हमारा यह आर्टिकल पूरा नीचे तक पढ़े।
चलिए जानते हैं fd के बारे में?
जैसा कि आप सब जानते हैं की FD आप किसी भी बैंक में कर सकते हैं और हर बैंक का अलग-अलग FD पर ब्याज दर होता है हालांकि पिछले कुछ समय में रिजर्व बैंक आफ इंडिया ने FD पर की गई वृद्धि से fd पर मिलने वाले रिटर्न भी काफी आकर्षक दिखाई देने लगे हैं अब लोग एचडी के प्रति बहुत ज्यादा आकर्षित होते नजर आ रहे हैं।
सबसे ज्यादा ब्याज देने वाले इन बैंकों पर डालते हैं नजर।
EQUITAS SMALL FINANCE BANK
इक्विटस स्मॉल फाइनेंस(equator small finance Bank) बैंक अपने निवेशकों के लिए अच्छा ब्याज दे रहा है यह बैंक आम नागरिकों के लिए 4% से लेकर 9% तक की ब्याज दर से fd पर ब्याज दे रहा है लेकिन आपको बता दें कि अलग-अलग समय सीमा की अवधि पर अलग-अलग ब्याज दर तय की हुई है लेकिन सबसे अधिक ब्याज दर यह बैंक 444 दिनों की fd पर 9% का ब्याज दे रहा है और यदि आप सीनियर सिटीजंस (senior citizens)की लिस्ट में आते हैं तो यह बैंक आपके लिए इसी समय अवधि पर 9.5% की ब्याज दर से ब्याज देगा।
Unity small finance Bank
यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक अपने आम नागरिकों के लिए अच्छी ब्याज दर दे रहा है यदि आप इस बैंक में 1001 दिन की fd करते हैं तो यह बैंक आपके लिए 9% की ब्याज दर से ब्याज देगा और यदि आप सीनियर सिटीजंस की लिस्ट में आते हैं तो आप 1000 एक दिन की fd पर 9.5% की ब्याज दर से ब्याज प्राप्त कर सकते हैं और सीनियर सिटीजंस की लिस्ट में वही व्यक्ति आते हैं जिन्होंने 60 वर्ष की आयु पूर्ण कर ली हो।
Fincare small finance Bank
फिनकेयर स्मॉल फाइनेंस बैंक मैं FD पर निवेशकों को अच्छा रिटर्न दिया जा रहा है इस FD में आपको 3% से लेकर 9% तक का रिटर्न दिया जाएगा यह समय सीमा पर डिपेंड करता है कि आप कितने समय के लिए FD करते हैं यदि आप नॉर्मल सिटीजंस हैं और आप 750 दिन के लिए FD करते हैं तो आपको 9% की ब्याज दर से ब्याज प्राप्त होगा वहीं यदि आप सीनियर सिटीजंस की लिस्ट में आते हैं और इसी टाइम पीरियड में आप FD करते हैं तो आपको 9.5% की ब्याज दर से ब्याज प्राप्त होगा।
Jan small finance Bank
जन स्मॉल फाइनेंस बैंक मे fd करते है और यदि आप सीनियर सिटीजंस हो तो यह बैंक आपको 3.5% ब्याज से लेकर 9% तक का ब्याज देगा यदि आप इस बैंक में 365 दिनों की FD करते हैं तो बैंक आपको 9% की ब्याज दर से ब्याज देगा और वहीं यदि आप आम नागरिक हो और आप इसी टाइम पीरियड के लिए FD करते हैं तो बैंक आपके लिए अधिकतम 8.5% की ब्याज दर से ब्याज देगा