आज हम बहुत ही आसान भाषा मे ये देखंगे की asset or liability क्या होती है?और asset or liability का क्या मतलब होता है?
जब मैं पहले asset और liability की परिभाषा समझने के लिए गूगल कर रहा था तो पता नहीं क्या क्या asset और liability के बारे मे लिखा हुआ था!
यहाँ हम asset और liability के बारे मे बड़े आसान शब्दों मे पढ़ेंगे!
दोस्तों! आपने सुना होगा की फलाने इंसान के पास इतने के asset है या इतनी की liability है!
आइये चलिए देखते है आखिर asset और liability क्या है?
Asset क्या है? Asset की परिभाषा
अगर हम आसान भाषा मे Asset को परिभाषित करें तो Asset ऐसी कोई भी चीज़ हो सकती है जो इनकम दे यानी जिस चीज़ से आपको प्रॉफिट मिले या जो आपको किसी से पैसे दे!
अगर हम और भी आसान भाषा मे Asset को परिभाषित करे तो हम कहेंगे की Asset वो है जो आपकी जेब मे पैसे लेकर आये!
अगर किसी चीज़ की वजह से हमारे पैसो की बचत हो वो चीज़ Asset कहलाती है!
आइये Asset को एक उदाहरण से समझते है !
- मान लीजिये आपने कोई मशीन किराये पर ली है जिसका रोज का किराया 500 रूपए है और वो मशीन आपको रोज के 700 रूपए कमा के दे रही है तो ये मशीन आपका Asset हुई क्यूंकि चाहे इसका किराया 500 रूपए है पर ये आपको 200 रूपए का मुनाफा भी दे रही है!
- एक और उदाहरण से समझते है मान लीजिये आपकी एक दुकान है और आपने 1 लड़का रखा हुआ है 10,000 महीने पर और वो लड़का आपको 20,000 का मुनाफा कराता है तो वो लड़का भी आपके लिए एक Asset है!
आइये अब liability को समझते है
Liability क्या है? Liability की परिभाषा
Liability को समझना बहुत ही आसान है!
अगर हम सरल भाषा मे कहे की Liability क्या होती है तो Liability से मतलब है की कोई ऐसी चीज़ जिससे आपको नुक्सान हो या जो आपको बोझ लगे वो Liability है!
इतना समझ लीजिये की Asset का विपरीत Liability है!
अगर किसी चीज़ से आपको फायदा हो रहा है तो वो चीज़ आपके लिए Asset है और जिस चीज़ से आपको नुक्सान हो रहा है या आपको बोझ लग रही है वो Liability है!
आइये Liability को Asset वाली उदाहरण से ही समझते है!
- अगर आपने कोई मशीन 500 रूपए प्रतिदिन किराये पर ली है और वो आपको सिर्फ 400 रूपए प्रतिदिन की कमाई कर के दे रही है तो वो मशीन आपके लिए Liability बन जाएगी!
- इसी प्रकार अगर दुकान पर लड़का रख के आपको उससे नुक्सान हो रहा है तो वो लड़का आपको बोझ लगने लगेगा यानी Liability होगी!
Conclusion
Asset और Liability मे बस इतना ही फरक है की अगर कोई चीज़ आपको प्रॉफिट करा के दे रही है तो वो आपके लिए Asset है
और जो चीज़ आपको नुक्सान दे रही है वो आपके लिए Liability है!
तो दोस्तों आपने आज जाना की Asset क्या होता है और Liability क्या होती है! और Asset और Liability मे अंतर क्या है!